Go First नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए Go First की Petition स्वीकार कर ली है। एनसीएलटी ने सीआईआरपी (Corporate Insolvency Resolution Process) के तहत कार्यवाही शुरू करने के लिए गो फर्स्ट की याचिका स्वीकार की है। एनसीएलटी ने गो-फर्स्ट को किसी भी कर्मचारी की छंटनी न करने के आदेश के साथ अपना काम और वित्तीय बाध्यताओं को पूरा करते रहने की समझाइश दी है।
बोर्ड को किया गया निलंबित

एनसीएलटी ने फैसले में कहा हम दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए गो फर्स्ट एयरलाइंस की याचिका स्वीकार करते हैं। दिवालिया घोषित करने से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने कंपनी के बोर्ड को सस्पेंड कर दिया है। फैसले में कहा गया, “हम अभिलाष लाल को अंतरिम समाधान पेशेवर यानी आईआरपी (Interim Resolution Professional) नियुक्त करते हैं।”
निलंबित निदेशकों को आईआरपी से मांगी सहायता
एनसीएलटी ने फैसले के आधार पर निलंबित निदेशक मंडल आईआरपी का सहयोग करेंगे। Suspended Directors को तुरंत खर्च करने के लिए 5 करोड़ रुपए जमा करने के लिए कहा गया है। इसी दौरान एयरलाइन ने कहा कि परिचालन संबंधी परेशानियों के कारण Go First की सारी फिलाइट्स 19 मई 2023 तक रद्द कर दी गई हैं।
Airline को उधारदाताओं से राहत

बुधवार को NCLT की पीठ को Airlines की अर्जी पर फैसला सुनाया गया जिसमें उसकी वित्तीय देनदारियों पर आखिरी रोक की अपील की थी। एनसीएलटी ने पट्टेदारों, उधार दाताओं की वसूली से भी Go First को बचाने का फैसला लिया गया लेकिन अभी इस बात पर पाबंदी लगा दी गई है। गो फर्स्ट ने 11463 करोड़ रुपए का उधार लिया हुआ है, वाडिया ग्रुप की कंपनी ने प्लेन के इंजन की सप्लाइ की परेशानियों की बात रखते हुए कहा कि वह उड़ानों का संचालन नहीं कर पा रहा है।
विमानों का पंजीकरण रद्द करने की मांग

Go First को पट्टे पर प्लेन देने वाली कंपनियों ने डीजीसीए यानि नागर विमानन महानिदेशालय से एयरलाइन के विमानों का registration खत्म करने का विचार किया है। अब तक वे 45 विमानों का पनिकरण खारिज कर चुके हैं। आपको बता दें कि 2 मई को गो फर्स्ट के सभी प्लेनों का परिचालन बैंड हो गया था लेकिन उस समय कंपनी के पास 55 विमान मौजूद थे। आइए आपको बताते हैं दुनिया का सबसे लंबी दूरी तय करने वाला व्यावसायिक विमान, जो एक ही उड़ान में आपको दुनिया भर के अधिक से अधिक लोगों और स्थानों तक आपकी पहुँच करवा सकता है।