Politics

Navjot Singh Sidhu 10 महीने बाद जेल से रिहा, बोले- देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं

Navjot Singh Sidhu

कांग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu पटियाला जेल से रिहा हो गए हैं। वो 10 महीने की सजा काटने के बाद बाहर निकले हैं। उन्होंने जेल से बाहर आते ही कहा कि आज के समय में अगर कोई क्रांति है तो उसका नाम है राहुल गांधी। मैं तो ये जानता हूं कि देश में जब जब तानाशाही आई तब क्रांति भी साथ ही आई।

Navjot Singh Sidhu

credit: google

गौरतलब है कि जेल से बाहर आते ही नवजोत सिंह सिद्धू मुखर आवाज में केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार इस क्रांति का नाम राहुल गांधी है। आज लोकतंत्र पर बेड़ियां लगाई जा रही हैं। पंजाब देश की ढाल है और इसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है। पंजाब को कमजोर करने वाले खुद कमजोर होंगे। सिद्धू ने कहा कि मैं चट्टान की तरह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हूं।

नवजोत कौर का भावुक पोस्ट

की पत्नी नवजोत कौर ने शुक्रवार के दिन दो भावुक करने वाले पोस्ट शेयर किए थे। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था सिद्धू को सबक सिखाने के लिए भगवान से मौत मांगी थी। पंजाब के लिए उनके पति के प्यार ने उन्हें किसी भी लगाव के दायरे से बाहर कर दिया था। आपका इंतजार किया, आपको बार बार न्याय से वंचित होते हुए देखा। बता दें कि उन्होंने यह ट्वीट कैंसर के ऑपरेशन के लिए जाने से पहले किया था।

यह भी पढ़ें: Hindi Betting Websites की पूरी एनाटॉमी, जानिए इसकी वैद्यता और संपूर्ण कार्यविधि

Navjot Singh Sidhu का सरकार पर हमला

जेल से बाहर निकलते ही Navjot Singh Sidhu ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की साजिश की जा रही है और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। सिद्धू ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो खुद कमजोर हो जाओगे। बता दें कि सिद्धू को पिछले साल सुप्रीन कोर्ट ने रोड रेज के एक मामले में 1 साल की सजा सुनाई थी। सजा की अवधि पूरी होने से पहले ही सिद्धू को 10 महीने में ही रिहा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Crystal Palace Vs.Manchester United: Preview, Prediction & Dream 11 Team

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp