Top News

नागालैंड केस: जानिए क्‍या है 14 लोगों की मौत का पूरा मामला जिस पर हो रहे दंगे , देखें वीडियो

नागालैंड (Nagaland) राज्य के मोन (mon) जिले में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा पूर्वोत्तर राज्य में एक दिन पहले 13 नागरिकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी के बाद एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है। जिससे मौत का इस घटना में मरने वालों की कुछ संख्‍या 14 हो गई।

5 दिसम्‍बर से चर्चाओं मे नागालैंड केस अब सुखिओं में आ चुका है हालांकि ये पूरा मामला ये क्‍या इस पर अभी ठीक से पर्दा नहीं उठाया गया है।

जानिए क्‍या है पूरा मामला

नगालैंड पुलिस का कहना है कि “शनिवार शाम को भारतीय सेना के जवानों ने धोखे में आम लोगों को उग्रवादी और आतंकी संगठन समझ लिया और उन पर फायरिंग जिसमें करीब 7 लोगों की मौत हुई। इस घटनाक की जानकारी जब स्‍थानीय लोगों लगी तो गुस्‍साई भीड ने सेना के जवाने पर हमला कर दिया जिसमें 1 सैनिक की जान चली बदले में सेना फायरिंग की जिसमें 6 लोग और मारे गए।“   

इस घटना के बाद अधिकारियों ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाने के साथ ही टेलिकॉम-इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगाने का एलान किया इसके अलावा सेना के जवान जो इस घटना में शामिल थे उन पर एफआईआर की गई है मामलें की जांच पड़ताल जारी है जिसके बाद मामला कोर्ट में जाएगा। 

ग्रा‍मीणों की मौत की खबर से रविवार को मामला इतना बड़ गया कि नगालैंड की राजधानी कोहिमा से 350 किमी दूर मोन में तनाव की स्थिति पैदा है और जिससे पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

घटना स्‍थल से आयी जानकारी के अनुसार मोन शहर में सुरक्षा बलों के शिविर तक लोग नुकसान पहुचानें की कोशिश करते नजर आए। सोशल मीडिया पर इसके कुछ वीडियो सामने आए हैं जो हैरान कर देने वाले हैं।

यहां देखें वीडियो: 

यह भी जरूर पढें – Breaking News: एक बार फिर सोनू सूद के घर पहुंचा बीएमसी का नोटिस, जानिए इस बार क्‍या है मामला –

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp