Nag Panchami 2024: नाग पंचमी (Nag Panchami) का पर्व पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की आराधना करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। नाग पंचमी (Nag Panchami) का त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं का एक अभिन्न अंग है। यह पर्व हमें प्रकृति और पशु-पक्षियों के प्रति सम्मान का भाव रखने की प्रेरणा देता है। इस दिन नाग देवता को दूध चढ़ाने की परंपरा है। साथ ही, कई जगहों पर नाग देवता की प्रतिमा या चित्र बनाकर उनकी विधिवत पूजा की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाग पंचमी का त्योहार हर साल कब मनाया जाता है? इस दिन नाग पूजा का सही मुहूर्त क्या होता है? इस त्योहार से जुड़ी मान्यताएं और महत्व क्या हैं?
Nag Panchami Ki Aarti in Hindi:
हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है. इस साल यह त्योहार 09 अगस्त 2024, शुक्रवार को है. यह दिन पूरी तरह से नाग देवता को समर्पित है. इस दिन लोग नाग देवता(Nag Panchami 2024) को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करते हैं. नाग पंचमी के दिन व्रत रखना और नाग देवता की पूजा करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सांप के काटने का भय खत्म हो जाता है. इस दिन नाग देवता की पूजा करने के साथ ही उनकी आरती भी जरूर करनी चाहिए. नाग देवता की आरती (Nag Devta Ki Aarti) इस प्रकार है…
नाग पंचमी की आरती
Nag Panchami Ki Aarti
तन मन धन सब अर्पण कीजै ।
नेत्र लाल भिरकुटी विशाला ।
चले बिन पैर सुने बिन काना(Nag Panchami 2024) ।
उनको अपना सर्वस्व दीजे।।
पाताल लोक में तेरा वासा ।
शंकर विघन विनायक नासा ।
भगतों का सर्व कष्ट हर लिजै।।
शीश मणि मुख विषम ज्वाला ।
दुष्ट जनों का करे निवाला ।
भगत तेरो अमृत रस पिजे।।
वेद पुराण सब महिमा गावें ।
नारद शारद शीश निवावें ।
सावल सा से वर तुम दीजे।।
नोंवी के दिन ज्योत जगावे ।
खीर चूरमे का भोग लगावे ।
रामनिवास तन मन धन सब अर्पण कीजै ।
आरती श्री नागदेव जी कीजै ।।
नाग पंचमी 2024 (Nag Panchami 2024)
सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 09 अगस्त को मध्य रात्रि 12 बजकर 36 मिनट पर आरंभ होगी और 10 अगस्त की देर रात 03 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार, इस वर्ष नाग पंचमी (Nag Panchami) का पर्व 09 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 47 मिनट से 08 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। इस अवसर पर भक्तजन श्रद्धा और आस्था के साथ नाग देवता की पूजा करेंगे, और नाग देवता के सुख समृद्धि एवं शांति की कामना करेंगे।
नाग पंचमी 2024 कितनी तारीख को है? (Nag Panchami 2024 kitni Tareekh ko Hai)
इस वर्ष यानी की 2024 में नाग पंचमी (Nag Panchami) का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 9 अगस्त को धूमधाम(Nag Panchami 2024) से मनाई जाएगी। इस नाग पंचमी के अवसर पर सभी भक्तगण भगवान शिव (Lord Shiva) और नाग देवता की पूजा-अर्चना करते हैं।
नाग पंचमी का पूजा मुहूर्त (Nag Panchmi ka Puja Muhurat)
2024 में नाग पंचमी (Nag Panchami) का शुभ त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन हिंदू चंद्र कैलेंडर(Nag Panchami 2024) के अनुसार मनाया जाने वाला सांस्कृतिक श्रद्धा और आध्यात्मिक महत्व का एक अनूठा मिश्रण है। भक्त सुबह 5:46 बजे से 8:25 बजे के बीच भगवान शिव (Lord Shiva) और नागों की पूजा करेंगे।
Also Read: रेपो रेट, GDP समेत एमपीसी बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, यहां पढ़ें..
अस्वीकरण: ”इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। Stackumbrella यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है”।