Top News

पाकिस्तान से आयी होटल ताज हो बम से उढ़ाने की धमकी पढिए पूरी खबर

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कराची, पाकिस्तान से ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

धमकी के तुरंत बाद ही ताज पैलेस और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कथित तौर पर कॉल लगभग आधी रात को किया गया था। मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर कॉल की जांच शुरू की है, खबरों के मुताबिक कॉल पाकिस्‍तान के कराची से किया गया था।

यह भी जरूर पढ़े- जम्मू कश्मी‍र से आयी बड़ी खबर हिजबुल कमांडर आतंकी मसूद के साथ ही मारे गए इतने आतंकवादी

सोमवार मंगलवार की आधी रात को 12:30 बजे ताज होटल पैलेस के स्‍टाफ को कराची से कॉल की गई कॉल करने वाला शख्‍स लश्‍कर-ए-तैयबा का सदस्‍य है। शख्‍स ने कहा कि होटल पर हमला किया और 2008 की तरह मुंबई हमलों की तरह ही उड़ा दिया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2008 में मुंबई खतरनाक 26/11 आतंकी हमलों का शिकार हो चुकी है। यह भारत के इतिहास में सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक था, 26 नवंबर 2008 को मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा के 10 भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने 166 लोगों की हत्या कर दी थी और 300 से अधिक घायल किए थे। यह हमला नरीमन पॉइंट पर भी किया गया था जिसे चाबाद हाउस के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी जरूर पढ़े- दर्दनाक: हैदराबाद में कोरोना मरीज ने मरते हुए बनाया वीडियो, पिता के लिए छोड़ा आखिरी संदेश

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp