Top News

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टालीं 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं (प्रैक्टिकल एग्जाम) स्थगित कर दिए हैं। दरअसल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के कारण मंडल ने यह आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) 17 अप्रैल से 20 मई के बीच कभी भी करवाने के निर्देश थे, लेकिन इन परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। वहीं इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 17 मई तक के लिए लाॅकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है।


गौरतलब है कि इसके पूर्व मंडल ने इस साल 10वीं की परीक्षा आयोजित न करने का भी फैसला लिया है। बोर्ड सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर छात्रों को आंतरिक परीक्षा के आधार पर पास करने पर विचार कर रहा है।हालांकि इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हुआ, अंतिम फैसला जल्द ही होने की संभावना है। 12वीं की परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एक बैठक आयोजित की थी, लेकिन उसमें भी परीक्षा को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी थी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp