Madhya Pradesh

MP Vikas Yatra: राशन मांगने पर जड़े थप्पड़, लोगों पर भड़के विधायक

MP Vikas Yatra राशन मांगने पर जड़े थप्पड़

Mp में इस समय विधानसभा क्षेत्रों में Vikas Yatra निकली जा रही है। विकास यात्रा में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के विधायक पहुच कर विभिन्न कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे है।

Vikas Yatra सतना

MP में इन दिनों Vikas Yatra काफ़ी ज़ोरों में निकली जा रही है। नेता, अधिकारी Vikas के नए-नए दावे करते है। वहीं नेताओ की लापरवाही भी नजर आने लगती है, जिस वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ नजर आया है सतना (Satna) में, जहाँ राशन मांगने पर एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। दूसरी तरफ एक अन्य कार्यक्रम में लोगों ने पूर्व विधायक को भाषण देने से रोका और उन्हें गाँव के हालात देखने के लिए बोला तो वो भड़क गए।

राशन मांगने पर जड़े थप्पड़

पहला मामला सामने आया है सतना की गरम पंचायत बरौंधा का जहाँ एक ग्रामीण के राशन मांगने पर उसे थप्पड़ जड़ दिया और उसने इसकी शिकायत भरी सभा में नेताओ के सामने कर दी। इस सभा में नेता अफसर और जनता मौजूद थी। युवक की बातों की सच्चाई का सबूत ग्रामीणों की उन तालियों ने दिया जो भरी सभा में बजाई गई।

यह सारा मामला Vikas Yatra के सजे हुए मंच पर हुआ, युवक का नाम संदीप यादव बताया जा रहा है जिसने राशन मांगने पर थप्पड़ की शिकायत की। उसने बताया की पीडीएस के तहत राशन मांगने पर लोगों को चांटे मारे जाते है। लोगों को महीनों राशन नहीं मिलता, कोटेदार की मनमानी की वजह से आए दिन विवाद होते है।

यह भी पढ़े: BJP: Mission 2023,आरक्षण और भूपेश बघेल से पार पाने की रणनीति

लोगों पर भड़के विधायक

MP Vikas Yatra लोगों पर भड़के विधायक

Credit: Google

दूसरा मामला बरौंधा में ही आयोजित एक विकास यात्रा का है जहाँ लोगों ने पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार को बीच भाषण में रोकते हुए कहा कि “यहाँ भाषण मत दीजिए, चल कर बस्ती की हालत देखिए ना बिजली है ना पानी है”।
लोगों की बात सुनकर नेता जी भड़क गए और तैश में आकर बोले- “मुझे मत समझाओ, मेरे पाँच साल का काम और पिछले 65 साल का काम देख लो, इसके बाद जिसे मन पड़े उसे वोट देना।

यह भी पढ़े: Rajya Sabha: सभापति-नेता विपक्ष के नोकझोंक के बीच मोदी को आई हंसी

Vikas Yatra में मंत्री को हुई खुजली

Vikas Yatra में मंत्री को हुई खुजली

Credit: Google

Mp के पीएचई राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव को Vikas Yatra के दौरान किसी ने खुजली वाला पाउडर डाल दिया। जिसके बाद वे कार्यक्रम के बीच में ही ज़ोर ज़ोर से खुजली करते हुए नजर आए। खुजली से परेशान होकर उन्हे कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा।

बता दे के की पीएचई राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव विकास यात्रा के भ्रमण के लिए मुंगावली गए हुए थे और वहाँ से वे शाम के वक्त विधानसभा क्षेत्र के देवरछी गाँव में पहुँचे तो किसी ने क्रेंराच की फली (कैरांच का पौधा) पाउडर उड़ा दिया।

यह भी पढ़े: Sidharth Malhotra And Kiara Advani First Public Apperence After Marriage, See Pics

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp