Health

तनाव मुक्त जीवन, शांति का अनुभव, Morning में उठने से ये फायदे।

morning

एक जमाना हुआ करता था, जब लोग आमतौर पर सूरज निकलने से पहले बिस्तर छोड़ देते थे। और ऐसे ही रोज अपनी दिनचरिया की शुरुआत करते थे, Morning में जल्दी उठने से मन, शरीर, दिमाग, तीनों बहुत संतुलन में रहते है प्रकर्ति अलग ही नजर आती है।

लेकिन आज का दौर जो की आधुनिक दौर है। इसमें सब उलट हो रहा है, सुबह चार बजे उठने के समय तो कई सोशल मीडिया यूजर्स सोते ही रहते हैं, और दिन में दो बजे तक उठते हैं, जो की हमारी सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है।

आइए पहले जान लें जल्दी उठने के फायदे 

समय की बचत

Morning में जल्दी उठने से समय की बहुत बचत होती है, और आपके पास रोजाना से तीन चार घंटे ज्यादा होते हैं, जो की काफी है अपने घरेलू काम निपटाने के लिए। अगर आप लेट उठते है तो, दिन का पता ही नहीं चलता फटाफट निकाल जाता है। वहीं अगर आप जल्दी उठेंगे तो देखेंगे दिन काफी लंबा है।

Credit: google

credit: google 

Morning की ताजी हवा के फायदे

सुबह की ताजी हवा के एक नहीं कई फायदे हैं, प्रदूषण रहित हवा होती है सुबह की, जो की बॉडी के लिए लाभदायक है। सुबह जल्दी उठ कर कहीं पार्क में टहलना भी अच्छा है नंगे पैर जमीन पर चलना भी सेहत की लिए बहुत ही लाभदायक है।

फ्रेश रहेगा मूड

morning

credit:google

Morning में जल्दी उठने से मूड फ्रेश रहेगा और दिन भर तरोताजा महसूस करेंगे आप, एक काम ये भी करें कोई इंडियन क्लैसिकल संगीत सुनने की आदत डाल लें, इससे आपका दिल दिमाक दोनों दुरुस्त रहेंगे। नकारात्मक विचारों को ना आने दें, अपमे मन में सकारात्मक विचारों की नीव डालने के लिए सुबह का वक़्त उत्तम है।

यह भी पढ़े :World Kidney Day 2023: Things You Don’t Know About…    

शांति का अनुभव 

सबसे ज्यादा शांति सुबह-सुबह ही होती है, परिंदों की चहल पहल से दिन की शुरुआत करें, उगते सूरज को निहारे शांत संगीत सुने ये सभी चीजे आपके मन को एक अलग ही अनुभव देंगी, और मन को शांत भी रखेंगी। खुले मैदान में टहले, आसमां को देखे जिससे आपको एक अलह ही आजादी का अनुभव होगा।

रोज योग करें 

morning

credit: google

Morning में खाली पेट योग करने से, रोग मुक्त जीवन की नीव डलेगी। यह ऐसी आदत है जो आपके जीवन की सबसे अच्छी आदतों में से एक साबित होगी। योग करने के अंगिनत फायदे है, दिन भर active रहना, आलस दूर होना, ज्यादा भूक ना लगना और भी कई।

ऐसे ही कई फायदे है, सुबह जल्दी उठने के, तनाव मुक्त जीवन शुरू हो जायेगा। शांति का अनुभव होगा, मन को काफी चैन मिलेगा आप बस Morning में जल्दी उठने की आदत को एक हफ्ते जारी रखे फिर देखिए इसके फायदे, आप लेट उठना छोड़ देंगे।

यह भी पढ़े: Exercise For Weight Loss: मोटापे की बीमारी को इन Excercise से भगाएं दूर, अच्छी सेहत और स्वास्थ्य शरीर के लिए फायदेमंद!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp