Automobile

MG की इस शानदार कार को नहीं खरीद रहे लोग, कीमत इतनी की आ जाएगी एक नई फॉर्च्यूनर

MG

MG: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एसयूवी का नाम तो आता ही है क्योंकि इन कारों में कम कीमत में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी SUV Car के बारे में बताने वाले हैं जिसमें काफी शानदार फीचर दिए गए हैं लेकिन फिर भी भारत के काफी कम लोग इस कार को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इस कार की कीमत इतनी ज्यादा है कि उसकी जगह एक नई फॉर्च्यूनर आ सकती है।

एमजी ग्लोस्टर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (MG Gloster Technical Specifications)

MG

Credit: Google

  • माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 12 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 1996 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • फ्यूल टाइप:- एमजी ग्लोस्टर कार डीज़ल से चलती है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए हैं।
  • पावर:- यह कार 212 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की छमता रखती है।
  • टोर्क:- एमजी ग्लोस्टर 478 एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस कार में 75 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह कार 6 सीटर और 7 सीटर के विकल्प में आती है।
  • बॉडी टाइप:- एमजी ग्लोस्टर एक एसयूवी कार है।

एमजी ग्लोस्टर के फ़ीचर्स (MG Gloster Features)

आपको बता दें कि एमजी कंपनी की तरफ से आने वाली MG Gloster में सनरूफ और मूनरूफ के साथ 19 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं इसी के साथ इस कार में एलइडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट भी लगाई गई है एंटरटेनमेंट के लिए इस कार में 12 इंच की टचस्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम के साथ टोटल 12 स्पीकर लगाए गए हैं इसी के साथ सेफ्टी के लिए इस कार में टोटल 6 एयरबैग दिए गए हैं और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक और चाइल्ड सेफ्टी लोग ऐसे कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

एमजी ग्लोस्टर की सेल्स रिपोर्ट (MG Gloster Sales Report)

MG

Credit: Google

 

MG Gloster में कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन फिर भी भारत के काफी कम लोग ही इस कार को खरीदना पसंद करते हैं वही कंपनी में पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट पेश की है जिसके अनुसार मार्च 2023 में इस कार की मात्र 247 यूनिट की बिक्री हुई वही एमजी की तरफ से आने वाली MG Astor और MG Hector भी काफी शानदार कार है जिसे भारत के कई लोग खरीदना पसंद करते है।

एमजी ग्लोस्टर की कीमत (MG Gloster Price)

भारत के ज्यादातर लोग महंगी कारों को आसानी से नहीं खरीद पाते है इसलिए भारत में सबसे ज्यादा बिक्री सस्ती कारों की ही होती है लेकिन आपको बता दें कि MG Gloster की कीमत 38.08 लाख रुपए से शुरू होती वही इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 42.38 लाख रुपए रखी गई है जो इनकी एक शोरूम न्यू दिल्ली कीमत है इसीलिए भारत के बहुत कम लोग ही इन कार को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इतनी कीमत में टोयोटा फॉर्च्यूनर भी आ सकती है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp