रीवा। 21/04/2023: Makhanlal Chaturvedi राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, रीवा परिसर में शुक्रवार को प्रतिभा 2023 के तहत दो दिवसीय खेल आयोजन संपन्न हुए। एमसीयू रीवा में नये सत्र के लिए 23 अप्रैल से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है।
क्या कहते है Makhanlal Chaturvedi रीवा परिसर के अकादमिक प्रभारी

अकादमिक प्रभारी सूर्य प्रकाश ने कहा कि एमसीयू, छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर समर्पित है। प्रतिभा के तहत पहले बौद्धिक व सांस्कृतिक आयोजनों के बाद अब खेल प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया है।
खेल बनाता है लोगो को फ़ीट
खेल जीतने के साथ हारना भी सिखाता है, निर्णय क्षमता बेहतर करता है, जोखिम लेने का साहस पैदा करता है और फिट भी बनाता है। भविष्य के पत्रकारों में ये सभी खूबियां बेहतर कार्यक्षमता के लिए आवश्यक हैं।
खेल में कौन कौन रहे विजेता
इंडोर व आउटडोर खेल आयोजनों में बैडमिंटन में आकाश तिवारी प्रथम, उत्कर्ष मिश्रा द्वितीय और प्रशांत द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहे।
शतरंज में उत्कर्ष मिश्रा प्रथम, शिवम द्विवेदी द्वितीय व पंकज साकेत तृतीय स्थान पर रहे।
कैरम में ध्रुव सोनी प्रथम, अखण्ड प्रताप द्वितीय व पंकज साहू तृतीय स्थान पर रहे।
कौन कौन रहे खेल के संयोजक
खेल संयोजकों की टीम में एमसीयू फैकल्टी हर्ष तोमर, प्रदीप कुमार शुक्ला, डॉ. आशुतोष वर्मा, नीरज तिवारी और सुनीत तिवारी शामिल रहे।
इस से पहले भी माखनलाल में कई आयोजन हुए थे

इससे पहले भी Makhanlal Chaturvedi राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रतिभा का आयोजन किया गया था जिसमें और भी कई आयोजन हुए थे जिसमें की फीचर्स राइटिंग, फोटोग्राफी, सोलो डांस, सोलो म्यूजिक, और भी कई तरह के आयोजन इसमें किए गए थे। प्रतिभा की समाप्ति आज खेल आयोजनों के साथ हुई इसी तरह प्रतिभा पर्व हर साल Makhanlal Chaturvedi राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजन किया जाता है।