Automobile

Maruti Suzuki Dzire Tour: मारुती की इस गाड़ी की हो रही सबसे ज्यादा बिक्री, हर महीने कर सकते है 2000 रूपए की कमाई

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Dzire Tour: मारुती सुजुकी इस अप्रैल महीने में अपनी कई गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर (Maruti Suzuki Discount Offer) कर रहा है। लेकिन मारुती के एक गाड़ी ऐसी भी है, जिसकी बिना किसी डिस्काउंट के भी भारी मात्रा में बिक्री हो रही है।

Maruti Suzuki

credit: google

चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी की सबसे लोकप्रिय सेडान मारुती सुजुकी डिजायर की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जी हां, मारुती सुजुकी की इस कार की हर महीने भारी मात्रा में बिक्री हो रही है। ये कार टूर ट्रेवल इंडस्ट्री में अधिक प्रयोग की जाती है। जानिए मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki Dzire Tour की खासियत।

Maruti Suzuki Dzire Tour

Maruti Suzuki Dzire Tour दो वेरिएंट मारुती सुजुकी टूर एस STD और मारुती सुजुकी टूर एस CNG वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसका प्रयोग खास तौर पर टूर ट्रेवल इंडस्ट्री में किया जाता है। इसमें एक दिन में में आप 2000 रूपए तक कमा सकते है। इसकी एक बार की बुकिंग करने पर 1500 से 2000 रूपए तक का किराया लगता है।

Maruti Suzuki

credit: google

इस तरह से Maruti Suzuki Dzire Tour से आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है। ये गाड़ी व्यवसाय का अच्छा साधन है। बता दे वर्तमान समय में मारुती सुजुकी टूर एस की हर महीने 12000 यूनिट की बिक्री हो रही है। बिक्री के मामले में ये गाड़ी अभी सबसे आगे चल रही है। इससे पहले फरवरी माह में भी मारुती की मारुति ग्रैंड विटारा की तगड़ी बिक्री हुई थी।

Maruti Suzuki Dzire Tour के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki

credit: google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • सिलेंडर:- इस कार में 3 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • पावर:- यह कार 76.43 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 98.5 एनएम की टोर्क को भी जनरेट कर सकती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- मारुती सुजुकी टूर एस में 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
  • ट्रांसमिशन टाइप:- यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
  • बॉडी टाइप:- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक सेडान कार है।
  • फ्यूल टाइप:- यह एक Petrol/CNG से चलने वाली कार है।
  • माइलेज:- यह 23.15 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
  • फ्यूल टैंक क्षमता:- इसमें 55.0 लीटर की ईंधन क्षमता है।
  • कलर ऑप्शन:- पर्ल मेटैलिक आर्कटिक व्हाइट, मैतेलिक सिल्की सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक।

Maruti Suzuki Dzire Tour के फीचर्स

Maruti Suzuki

credit: google

  • पावर स्टीयरिंग
  • पावर विंडो फ्रंट
  • एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम
  • एयर कंडीशन
  • ड्राइवर एयरबैग
  • 15 इंच के अलॉय व्हील्स
  • इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले ORVM
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माऊंट।

Maruti Suzuki Dzire Tour की कीमत

Maruti Suzuki

credit: google

मारुती सुजुकी टूर की भारत में एक्सशोरूम कीमत 6.51 लाख से शुरू होकर 7.36 लाख तक जाती है। जिसमे मारुती सुजुकी टूर एस के CNG वेरिएंट की कीमत 7.36 लाख रूपए तक है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp