Top News

कोरोना ने लगाया शादियों पर ग्रहण, कलेक्टर ने 26 अप्रैल तक शादियों पर लगाई रोक

राजधानी भोपाल में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण ने अब शादियों पर ग्रहण लगा दिया है। पिछले एक सप्ताह से तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी भोपाल सहित मप्र के कई जिलों में लॉकडॉउन जारी है, इसके बावजूद संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में 22 अप्रैल से शुरू हो रहे शादियों के सीजन ने प्रशासन की नींदें उड़ा दी हैं, इसी को देखते हुए कलेक्टर ने 26 अप्रैल तक शादियों पर पाबंदी लगा दी है। ताकि शादियों के कारण कोरोना संक्रमण में तेजी न आ जाए।

भोपाल में पिछले एक सप्ताह से टोटल लॉकडाउन है। इसके बाद भी संक्रमण की गति तेज बनी हुई है।इसके बाद कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने शहर में 26 अप्रैल तक किसी भी तरह के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कलेक्टर ने इस दौरान लोगों से वैवाहिक कार्यक्रम आगे बढ़ाने की अपील की है।

कोई भी कार्यक्रम किया तो होगी सख्त कार्रवाई : 

इसके बाद बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त फैसले लेते हुए भोपाल में 26 अप्रैल तक शादियों सहित सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर सख्त पाबंदी लगाते हुए कहा है कि प्रशासन द्वारा ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

इस दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि शादियों के लिए अनुमति जारी नहीं की जाए। वहीं कलेक्टर ने लोगों से शादी की तारीख को आगे बढ़ाने की भी अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि, 26 अप्रैल तक शहर में सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और शादी किसी तरह का कोई आयोजन नहीं होंगे। 

अगर कोई आयोजन करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायगी। भोपाल में धारा 144 लागू है ऐसे में लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने की मनाही है। परिस्थितियों को देखते हुए आदेश को बढ़ाया जा सकता है।

सरकारी आंकड़े असल स्थिति से बिलकुल अलग :

राजधानी भोपाल में कोरोना से स्थिति लगातार बिगड़ रही है। सोमवार को भोपाल में कोरोना के 1694 नए प्रकरण आए। वहीं सरकारी आंकड़ों में केवल 4 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि इसके विपरित पूरे भोपाल में 123 लोगों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत हुआ। इसके अलावा भानपुर स्थित पीपुल्स अस्पताल में 10 मरीजों की मौत भी ऑक्सीजन कमी के कारण हो गई। भोपाल में मरीज लगातार रेमेडिसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ रहें है।

मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 25 प्रतिशत से अधिक हो गई है। सरकारी रिकॉर्ड की मानें तो पिछले 24 घंटे में पूरे मध्य प्रदेश में 12897 से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं 79 लोगों की मौत हुई है। हालांकि सरकारी रिपोर्ट से उलट पिछले 24 घंटे में अकेले भोपाल में ही 123 लोगों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया गया है।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp