HomeAutomobileMaruti कि इस कार के ब्रेक पैडल में आई खराबी, कंपनी ने...

Maruti कि इस कार के ब्रेक पैडल में आई खराबी, कंपनी ने 7 हजार से ज्यादा यूनिट को किया रिकॉल

Maruti: यदि आपके पास भी मारुति कंपनी की तरफ से आने वाली Maruti Baleno है तो आपको बता दें कि इस कार के ब्रेक पैडल में खराबी आ गई है इसीलिए कंपनी ने इस कार की 7 हजार से ज्यादा यूनिट को रिकॉल किया है हालांकि कंपनी इन पार्ट को फ्री में रिपेयर करके देगी क्योंकि यह कार भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि इस कार में कम कीमत में काफी शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं।

मारुति बलेनो के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Maruti Baleno Technical Specifications)

Maruti Baleno
Credit: Google
  • माइलेज:- मारुति बलेनो का एआरएआई माइलेज 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- यह कार 1197 सीसी के इंजन के साथ आती है।
  • फ्यूल टाइप:- मारुति बलेनो पेट्रोल से चलने वाली कार है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर का लगाए गए हैं।
  • पावर:- यह कार 88 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 113 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की छमता रखती है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- मारुति बलेनो में 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह 5 सीटर कार है।
  • बूट स्पेस:- इस कार में 318 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • बॉडी टाइप:- मारुति बलेनो एक हैचबैक कार है।

मारुति बलेनो के फ़ीचर्स (Maruti Baleno Features)

  • मारुति बलेनो में 360 डिग्री कैमरा और हेड्स-अप डिस्प्ले लगाई गई है।
  • इस कार में 8 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।
  • इसी के साथ इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए टोटल 4 स्पीकर लगाए गए हैं और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है।
  • मारुति बलेनो में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के साथ पावर डोर लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, सेंट्रल लॉकिंग और सीट बेल्ट वार्निग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • मारुति बलेनो 16 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ आती है।
  • इस कार में एलइडी फोग लैंप के साथ एलइडी डीआरएल भी लगाए गए है।

Maruti Baleno में आई खराबी

Maruti Baleno
Credit: Google

आपको बता दें कि Maruti Baleno के आरएस मॉडल में खराबी आ गई है जिस वजह से कंपनी ने इस कार की 7,213 यूनिट को रिकॉल कर लिया है क्योंकि इन कार के वेक्यूम पंप में खराबी की वजह से इन कार के ब्रेक पैडल में भी खराबी आ गई है वही आपको बता दें कि यदि आपके पास मारुति बलेनो का आरएस मॉडल है तो आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी इस पार्ट को फ्री में रिपेयर करके देगी।

मारुति बलेनो की कीमत (Maruti Baleno Price)

मारुति की तरफ से आने वाली मारुति बलेनो एक Hatchback Car है इसलिए इस कार की कीमत काफी ज्यादा कम रखी गई है लेकिन कम कीमत में भी इस कार में काफी शानदार फ़ीचर्स कंपनी की तरफ से दिए जाते हैं वही आपको बता दें इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपए से शुरू होती है वही इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.88 लाख रुपए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular