Web Series

बिना Subtitle पढ़ें हिन्दी में देखें Best Korean Web Series जिनमें मिलेगा Love और Horror का जादू!!

Korean

बीते सालों में दुनियाभर में Korean Web Series का चस्का बढ़ता जा रहा है। भारत में भी कोरियन ड्रामा लोगों को कॉफी पसंद आता है। कॉमेडी से लेकर लव रोमांस के जलवे ने लोगों का दिल जीत लिया है। Parasite और Squid Games की सक्सेस के बाद अब लोगों को कोरियन ड्रामा का पागलपन देखने को मिल रहा है।

Korean Web series hindi dubbed

Korean

Credit: Google

तो अगर आपको भी कोरियन ड्रामा देखना अच्छा लगता है तो अब बिना Subtitle पढ़े अपना मनपंसद ड्रामा देख सकते हैं। क्योंकि कई OTT Platform ने हिंदी में डब्ड करके वेब सीरिज मौजूद है। तो आज हम आपके लिए लाए हैं Best korean Web Series List जिन्हें आप हिन्दी में आसानी से देख सकते हैं।

अगर आपने korean Web Series नहीं देखी है और आप इसे हिन्दी में देखना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगें। कि आपके लिए कौनसी वेब सीरीज बेस्ट है और कौनसी वेब सीरीज से कर सकते हैं शुरुआत।

1.क्रैश लैंडिंग ऑन यू (Crash Landing On You)

Korean

Credit: Google

  • अब तक का सबसे फेमस Korean ड्रामा क्रैश लैंडिंग ऑन यू, वैसे तो यह ड्रामा साल 2019 में रिलीज हुआ था। लेकिन अगर आप पहली बार कोरियन ड्रामा देख रहें है तो आप इस वेब सीरिज से अपनी शुरुआत जरुर कर सकते हैं। यह रोमांटिक और कॉमेडी वेब सीरीज आपको जरुर अच्छी लगेगी।
  • वहीं कहानी की बात करें तो इस वेब सीरीज की कहानी साउथ कोरिया कि एक अमीर लड़की Son Ye-jin और नॉर्थ कोरिया के सोल्जर Hyun Bin के लव स्टोरी है। जिसमें यून सेरी नाम की लड़की पैराग्लाइडिंग के दौरान तेज हवा के कारण से वह नॉर्थ कोरिया में लैंड कर जाती हैं। जहां उसकी मुलाकात कैप्टन ली जून-हुयो से होती है।
  • इसके बाद कहानी में दिखाया गया है कि दोनों की जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं। लेकिन आखिरकार दोनों को लास्ट में एक दूसरे से प्यार हो जाता है। लेकिन तकरार यही से शुरु होती है क्योंकि दोनों देशों के बीच में दुश्मनी की वजह से उनके प्यार में काफी दिक्कतें आती हैं।
  • इसमें दिलचस्प बात यह हैं कि पूरा ड्रामा आपको बांध कर रखता हैं आप कहीं भी बोरिंग फील नहीं करेंगे। यहां तक की कुछ सीन्स में इमोशनल भी हो सकते हैं। यह ड्रामा आपको Netflix पर हिंदी डब्ड में देख सकते हैं।

2. विन्सेन्ज़ो (Vincenzo)

Korean

Credit: Google

फिर आती है विन्सेन्ज़ो जो एक Korean क्राइम ड्रामा है जिसे कई दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यह ड्रामा 2021 में रिलीज हुआ था जिसमें कॉमेडी के साथ क्राइम ड्रामा भी दिखाया गया था। इस वेब स्टोरी की कहानी माफिया लॉयर के आस-पास घुमती है। फिर माफिया वकील कई सालों बाद कोरिया लौटता है। जिसके बाद वह ड्रग्स बनाने वाली कंपनी से बहुत लोगों को इंसाफ दिलाता है।

सीरीज में सॉन्ग जोंग-की की एक्टिंग और शानदार परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसंद आई। तो यह ड्रामा आप चाहे तो अपनी लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल कर सकते हैं,यह ड्रामा आपको जरूर देखना चाहिए। इस ड्रामे को भी आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं।

3.गार्डियन:द लोनली एंड ग्रेट गॉड(Guardian:The Lonely and Great God)

Korean

Credit: Google

गार्डियन: द लोनली एंड ग्रेट गॉड साल 2016 सबसे प्रचलित कोरियन वेब सीरिज है। आप इस Korean ड्रामा को हिन्दी में डब्ड देख सकते हैं। यह एक रोमांटिक सीरीज है जिसमें किम शिन नाम के गॉब्लिन की कहानी है। जो 900 सालों से अपनी छाती में तलवार लिए जी रहा है।

इस तलवार को उनकी पत्नी ही निकाल सकती है। जिसके बाद गॉब्लिन की पत्नी मिलती है दोनों को प्यार हो जाता है। यह पढ़ने में जितनी सिंपल लग रही देखने में उतनी ही सस्पेंस से भरी वेब सीरिज है। ये सीरीज आपको MX Player पर देखने को मिल सकती हैं।

4. ऑल ऑफ अस आर डेड (All Of Us Are Dead)

Korean

Credit: Google

वही अगर आपको Korean में हॉरर वेब सीरिज देखनी है तो हमारे हिसाब से All Of Us are Dead ये आपके लिए परेफेक्ट मैच होगा। साउथ कोरिया की ऑल ऑफ अस आर डेड सीरीज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। यह सीरीज जॉम्बी पर आधारित हॉरर सीरीज है जो आपको जरूर पसंद आएगी।

फिल्म की कहानी में स्कूल से जॉम्बी की शुरुआत होती है जिसके बाद पूरे शहर में जॉम्बी फैल जाते हैं। वेब सीरीज में बच्चों का एक ग्रुप होता है, जो एक साथ एक दूसरे की मदद करके इस मुश्किल का सामना करते हैं। यह हॉरर ड्रामा Netflix पर हिंदी में देखा जा सकता है।

5. द किंग : इटरनल मोनार्च (The King: Eternal Monarch)

Korean

Credit: Google

फेमस और क्यूट एक्टर ली मिन-हो की ड्रामा सीरीज सबसे अलग और हटके है। इस The King: Eternal Monarch सीरिज में पैरलल यूनिवर्स की कहानी को दिखाया गया है। जिसमें एक राजा गलती एक जादुई दरवाजे को पार करके पैरलल दुनिया में पहुंच जाते हैं। इस दुनिया में वह एक फीमेल पुलिस से मिलता है जिसके बाद दोनों को प्यार हो जाता है। फिर यह कहानी कई दिलचस्प मोड़ लेती है। यह वेब सीरिज को आप हिंदी में एन्जॉय कर सकते हैं।

6. पेंटहाउस (Penthouse)

Korean

Credit: Google

यह Penthouse वेब सीरिज पूरी तरह से ताकत और पैसे की लड़ाई पर आधारित है। इस सीरीज में हीरा पैलेस के लोगों की कहानी दिखाई है। लेकिन यही बड़े लक्जरी पेंटहाउस में कई रहस्य छिपे हैं। जिसका राज खोलने की कहानी काफी दिलचस्प है। इस ड्रामा को आप Netflix और Mx Player पर हिंदी में देख सकते हैं।

7. स्टार्टअप(Startup)

Korean

Credit: Google

Korean Web Series Startup में आपको इसमें लव ट्रायंगल देखने को मिल सकता है इस वेब सीरिज में पॉपुलर कोरियन एक्ट्रेस Bae Suzy हैं। इस सीरीज की कहानी स्टार्टअप बिजनेस पर आधारित है। इसे आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

तो अगर आपको कोरियन ड्रामा में दिलचस्पी है या फिर आप लव रोमांस पसंद करते हैं तो इन ड्रामा और शानदार हॉरर Web Series में से आप शुरुआत कर सकते हैं। हम ये आशा करते हैं की आपको हमारा लिखा हुआ लेख पसंद आया होगा।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp