Sports

KL Rahul को आखरी बॉल पर छक्का मारना पड़ गया भारी, छक्का मारने के बाद हुए काफी निराश

KL Rahul

KL Rahul: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड कप का मैच खेला गया और इस मैच में आखरी में कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी क्योंकि वैसे तो हर मैच में सभी बल्लेबाजों को छक्का मारना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है लेकिन इस मैच में केएल राहुल ने जब आखरी बॉल पर छक्का मारा तो उन्हें वह काफी ज्यादा भारी पड़ गया और इसके बाद वह काफी ज्यादा निराश भी हो गए और यदि आपने कल का मैच नहीं देखा तो आपको हम इस मैच की जानकारी के साथ यह भी बताएंगे कि आखिरकार KL Rahul छक्का मारने के बाद निराश क्यों हुए।

KL Rahul ने 97 रनों की पारी खेलकर भारत को जिताया

कल के मैच में KL Rahul ने 115 गेंद में 97 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को यह मैच जिताया इसीलिए वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए और इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौकों के साथ 2 छक्के भी लगाए और विराट कोहली ने भी उनका बाखूबी साथ दिया और उन्होंने 116 गेंद में 85 रनों की पारी खेलकर भारत को खराब स्थिति से बाहर निकाला और टीम को जीत के काफी नजदीक ले गए इसके बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने फिनिशिंग शॉट लगाकर भारत को मैच में जीत दिलाई।

KL Rahul

Also Read: ₹1 में कई किलोमीटर चलती है यह Electric Scooter, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा इस स्कूटर को

जाने छक्का मारने के बाद KL Rahul क्यों हुए निराश

आपको बता दे की भारत ने 42 ओवर में 195 रन बना लिए थे और इसके बाद भारत को जीत के लिए सिर्फ पांच रनों की जरूरत थी और फिर स्ट्राइक पर KL Rahul आए जो 91 रनों पर खेल रहे थे और उन्हें शतक के लिए मात्र 9 रनों की जरूरत थी इसीलिए राहुल अपनी शतक करना चाहते थे

उनकी शतक पुरी हो भी सकती थी लेकिन उन्होंने 43 ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मारने की कोशिश की लेकिन अच्छी टाइमिंग की वजह से वह छक्का हो गया और भारत मैच जीत गई और इसीलिए राहुल छक्का मारने के बाद काफी निराशा हुए क्योंकि यदि वह चौका मार देते और उसके बाद छक्का मारते तो उनकी शतक पूरी हो सकती थी।

Also Read: आज India की होगी ऑस्ट्रेलिया से टक्कर, दोनों टीम मैच जीतने के लिए लगाएगी पूरा दम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp