Automobile

KIA ने किया Carens OR Sonet का अपडेटेड वर्जन लॉन्च, जानिए कौन कौन से किए गए बदलाव

Carens

साउथ कोरियाई कार कंपनी किया ने अपने दो कार मॉडल Carens OR Sonet का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया हैं। इसमे दोनों कारों  कैरेंस और सोनेट में कुछ नए फिचर्स के साथ बदलाव किए गए हैं, और इन बदलावों के साथ ही कंपनी ने कारों के दामों में भी बढ़ोतरी की हैं। जानिए कैरेंस और सोनेट के अपडेटेड वर्जन में क्या हैं नया?

ये नए बदलाव किए गए

Carens

 

  • डीजल में आईएमटी पावरट्रेन हुए शामिल।
  • नए इंजन को 1.4 लीटर टर्बाेचार्ज इंजन से किया रिप्लेस।
  •  नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आईएमटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध।
  • 1.5 लीटर नेचुरल एस्पीरेटिड पेट्रोल।
  • 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प।
  • 7 डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प।

Also read: लॉन्च हुई हैं होंडा की 100 सीसी बाइक Shine, जानिए कौन कौन से फिचर है इसमे शामिल

Carens OR Sonet की कीमतें बढ़ी

Carens: Carens के अपडेटेड वर्जन के लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत को भी बढ़ा दिया गया हैं। कैरेंस की वर्तमान में कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर 18.95 लाख तक हो गई हैं।

Carens

 

डीसीटी के साथ इसकी कीमत 15.25 से 17.95 लाख तक हो गई है। वहीं टर्बो आईएमटी वैरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये से 17.05 लाख रुपये तक है। साथ ही डीजल कैरेंस की कीमत 12.65 लाख से 18 लाख तक जाती है।

Sonet: तो वही किया ने Sonet के भी दामों मे इजाफा करते हुए, 7.69 लाख रुपये से शुरू होकर 14.39 लाख रुपये तक कर दिया हैं। इसके टर्बो चार्ज वैरिएंट्स की कीमतों मे 25 हजार रुपयो तक का इजाफा हुआ है।

Carens

वही डीजल वैरिएंट की कीमतों को 50 हजार रुपये तक बढाया गया है। साथ ही डीसीटी वैरिएंट की कीमत में 1900 हजार की बढोतरी हुई है।

Also read: Kia Launches Its More Powerful And Feature-Rich ‘Carens’

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp