Automobile

Kia की इस 7 सीटर कार में आई खराबी, कंपनी ने 51 हजार से ज्यादा यूनिट को किया रिकॉल

Kia

Kia: जब भी कोई व्यक्ति कार खरीदने के लिए जाता है तो वह हमेशा ही सबसे Safe Car को खरीदना चाहता है इसीलिए सभी कंपनियां अपने कारों में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर डालती है वही आपको पता ही होगा की किआ कंपनी भी सेफ्टी के मामले में काफी अच्छे फीचर्स देती है लेकिन यूएस डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्ट ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि Kia Carnival की 51,568 यूनिट को रिकॉल किया गया है क्योंकि इसमें कुछ खराबी आ रही है इसीलिए पिछले कुछ समय के अंदर कई लोगों को कार चलाते समय चोट लगने के कई मामले सामने आए हैं।

किआ कार्निवाल के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Kia Carnival Technical Specifications)

Kia

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 2199 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- किआ कार्निवाल में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए हैं।
  • पावर:- यह कार 197 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- यह कार 440 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • गियरबॉक्स:- किआ कार्निवाल में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
  • बूट स्पेस:- यह कार 540 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह एक 7 सीटर कार है।
  • बॉडी टाइप:- किआ कार्निवाल एमयूवी कार है।

किआ कार्निवाल के फ़ीचर्स (Kia Carnival Features)

Kia

Credit: Google

  • इस कार में सेफ्टी के लिए टोटल 6 एयरबैग लगाए गए है जिसमें ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग शामिल है।
  • इसी के साथ इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर डोर लॉक, सेंट्रल लॉकिंग, सीट बेल्ट वार्निंग और क्रैश सेंसर जैसे कई फीचर दिए गए है।
  • किआ कार्निवाल में 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
  • इस कार में सनरूफ के साथ एलइडी टेललाइट और एलईडी हेडलाइट लगाई गई है।
  • किया कार्निवल में 8 स्पीकर के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले लगाई गई है।

किआ कार्निवाल में आई खराबी

Kia

Credit: Google

आपको बता दें कि Kia Carnival के पावर स्लाइडिंग डोर्स (PSD) में खराबी आ रही है इसी वजह से कई पैसेंजर को कार चलाते समय चोट लगने के कई मामले सामने आए है वही आपको बता दें कि पिछले साल भी एक ऐसा ही केस सामने आया था जिसमें एक एडल्ट और बच्चों को चोट लगी थी इसीलिए अब कंपनी ने इस कार को रिकॉल करने का फैसला ले लिया है वही आपको बता दें की कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इसके लिए कार ओनर से कोई भी पेमेंट नहीं ली जाएगी।

किआ कार्निवाल की कीमत (Kia Carnival Price)

भारत में Kia Carnival की कीमत 30.99 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन यह इसकी एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है वही इस कार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 35.49 लाख रुपए है वही आपको बता दें कि हाल ही में Kia ने भारत में नई 7 सीटर कार को लॉन्च किया है जिसे भारत के काफी लोग पसंद कर रहे हैं क्योंकि इस कार की कीमत काफी कम रखी गयी है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp