Khatron Ke Khiladi 14 ऑन-एयर होने के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। रोहित शेट्टी के स्टंट शो में अब तक तीन कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है जिनमें शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) आसिम रियाज (Asim Riaz) और कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) शामिल हैं। हालांकि अब शो में दो कंटेस्टेंट्स की वापसी हो रही है। जानिए वह कौन हैं।
13 सक्सेसफुल सीजन के बाद लोगों को इंतजार Khatron Ke Khiladi 14 Seasson का था। शो जब से ऑन-एयर हुआ है, तभी से सुर्खियां बटोर रहा है। शो की शुरुआत ही विवाद से हुई। बिग बॉस 13 के रनर-अप रह चुके आसिम रियाज (Asim Riaz) शो का हिस्सा थे और फैंस उनके लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन वह एक हफ्ता भी शो में नहीं रह पाये। अभिषेक कुमार संग झगड़े और स्टंट करने से मना करने पर वह निकाल दिए गए थे।
Khatron Ke Khiladi 14 से एविक्ट हो गए थे Shilpa और Krishna
आसिम रियाज(Asim Riaz) के बाद शो से बाहर जाने वाले मजबूत कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) और कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) रहीं। शिल्पा को टास्क न पूरा करने की वजह से एलिमिनेट किया गया, वहीं कृष्णा ने टास्क करने से मना कर दिया था और उनकी रोहित शेट्टी से भी बहस हो गई थी। इसलिए वह भी एलिमिनेट हो गई थीं। हालांकि, इन तीन में से दो की वापसी हो गई है।
शो में हुई दमदार वापसी
खतरों के खिलाड़ी 14 के लेटेस्ट प्रोमो के साथ रोहित शेट्टी ने दो कंटेस्टेंट्स की वापसी की अनाउंसमेंट की है। प्रोमो में शिल्पा और कृष्णा के बीच एक मुकाबला हुआ और दोनों ने ही शो में वापसी कर ली। प्रोमो में रोहित ने कहा, “कृष्ण और शिल्पा, दोनों का कमबैक हुआ है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका कमबैक कमाल और जस्टिफाईड है।
View this post on Instagram
प्रोमो में देखा जा सकता कृष्णा और शिल्पा ने पानी के अंदर टास्क परफॉर्म किया और उनके उम्दा परफॉर्मेंस पर बाकी कंटेस्टेंट्स ने तालियां बजाईं। फैंस ने उनकी वापसी पर खुशी जताई, वहीं कुछ लोगों ने कमबैक को बेकार बताया है।
Also Read: MTV Splitsvilla 15 फिनाले विजेता जोड़ी को क्या मिलेगा?