Top News

KGF Star Yash Beard Routine: KGF के हीरो यश अपनी स्टाइलिश बियर्ड के लिए फॉलो करते हैं ये 5 टिप्‍स

2019 की सुपरहिट फिल्‍म KGF के हीरो यश ना सिर्फ अपने धमाकेदार एक्‍शन के लिए बल्कि अपनी बियर्ड स्‍टाइल के लिए भी बहुत फेमस हैं। बियर्ड बॉय यश का हर एक फैन उनकी जैसी ही बियर्ड रखना चाहता है लेकिन यश जैसी बियर्ड रखना और उसे मेनटेंन करना इतना आसान नहीं है। यश ने कई इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया है कि वे अपनी बियर्ड को मेनटेंन करने के लिए कुछ खास टिप्‍स फॉलो करते हैं।

तो अगर आप भी KGF Star Yash के फैन हैं और उनके जैसी ही Beard रखना चाहते हैं तो यश के द्वारा बताई गईं इन 5 टिप्‍स को जरूर फॉलो करें।

1. Triming 

बड़ी दाड़ी मेनटेन करना ना सिर्फ मुश्किल है बल्कि यह आपको चिड़चिडा भी बना सकता है इसलिए समय समय पर इसे ट्रिम कराना जरूरी है। बात अगर यश की, की जाए तो यश एक सेलिब्रिटी हैं इसलिए उनकी बियर्ड का ध्‍यान उनके मेकप टीम रखती है और महीने में कम से कम दो बार यश की टीम उनकी बियर्ड ट्रिम करती है। तो अगर आप भी अपनी बियर्ड को एक स्‍टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो महीने में कम से कम दो बार बियर्ड ट्रिम जरूर करवाएं।

2. Shampoo & Condition Your Beard

घनी और स्‍टाइलिश बियर्ड के पीछे क्‍लीनिंग बहुत महत्‍वपूर्ण रोल निभाती है। यश जैसी साफ बियर्ड पाने के लिए आपको भी उनकी तरह ही एक अच्‍छा शैम्‍पू या बियर्ड वॉस उपयोग करना चाहिए। यश बताते हैं कि दिन में कम से कम दो बार अपनी बियर्ड को जरूर साफ करना चाहिए ताकि आपकी बियर्ड की अच्‍छी तरह से सफाई हो सके।

3. Moisturizing

मॉइस्चराइजिंग स्किन और बियर्ड के बालों को नरम करने में मदद कर सकता है इसलिए एक अच्‍छे मॉइस्चराइजर के बिना, किसी भी इंसान की बियर्ड ग्रो नहीं करती। बियर्ड की सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए आपको भी एक अच्‍छे Moisturizer का उपयोग करना चाहिए।

4. Groom Your Beard

अगर आप अपनी बियर्ड को स्‍टाइलश दिखाना चाहते हैं तो अपने बालों की तरह ही बियर्ड की Grooming भी बहुत ज्‍यादा जरूरी है। उलझने से बचने के लिए हर दिन अपनी दाढ़ी को ब्रश या कंघी करें। बियर्ड को सेट रखने के लिए आप किसी अच्‍छी कंपनी के जेंटल वैक्‍स का उपयोग कर सकते हैं। वहीं अगर KGF के स्‍टार यश की बात की जाए तो उनकी टीम यश की बियर्ड ग्रमिंग के लिए Beardo कंपनी के प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करते हैं। हालांकि आप अपनी बजट के हिसाब से और भी प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

5. Deit 

यह बात जानकर आपको शायद हैरानी होगी लेकिन एक अच्‍छी डाइट आपकी बियर्ड के बालों को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी है यही कारण है कि यश अपनी डाइट पर भी बहुत फोकस करते हैं। कई Study यह बताती हैं कि बियर्ड के बालों की अच्‍छी ग्रोथ के लिए विटामिन बी लेना बहुत जरूरी है। इसलिए अगर आप भी यश जैसी घनी बियर्ड चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में विटामिन बी से भरूपर फूड्स जैसे अंडे, पालक या फैटी फिश शामिल करने होगें।

    अगर आप अपनी दाढ़ी को यश की तरह दिखाना चाहते हैं तो आपको बियर्ड ग्रोथ के लिए काफी समय देना होगा, अगर आपकी ग्रोथ थोड़ी कम है, या आपकी दाढ़ी घनी नहीं है, तो आपको वास्तव में परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस इन छोटी छोटी तरकीबों का पालन करने से बहुत कुछ हो सकता है।

    Also Read: RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली हैं करोड़ों के मालिक, आओ जानें उनसे जुड़ी रहस्यमई बातें

    Share post: facebook twitter pinterest whatsapp