Automobile

Jeep की यह कार फॉर्च्यूनर की बढ़ाएगी दिक्कतें, बेहतरीन इंजन के साथ मिलेगा शानदार माइलेज, कीमत भी फॉर्च्यूनर से कम

Jeep

Jeep: भारत में जीप इंडिया ने अपनी दमदार एसयूवी कार Jeep Meridian X को लॉन्च कर दिया हैं वही आपको बता दे कि यह कार फॉर्च्यूनर की दिक्कतें बढ़ा सकती है क्योंकि इस कार की कीमत फॉर्च्यूनर से कम है लेकिन इस कार में बेहतरीन इंजन के साथ शानदार माइलेज मिलता है वही कुछ समय पहले ही भारत में Jeep Wrangler ने 5 साल बाद वापसी की है।

जीप मेरीडियन एक्स के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Jeep Meridian X Technical Specifications)

Jeep

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1956 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए है।
  • पावर:- जीप मेरीडियन एक्स 167 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- यह कार 350 एनएम की अधिकतम टोर्क को भी जनरेट कर सकती है।
  • गियरबॉक्स:- इस कार में 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- जीप मेरीडियन एक्स 7 सीटर कार है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।

जीप मेरीडियन एक्स के फ़ीचर्स (Jeep Meridian X Features)

Jeep

Credit: Google

  • यह कार 18 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ आती है।
  • इस कार में सनरूफ के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स भी लगाए गए हैं।
  • जीप मेरीडियन एक्स में एलइडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट भी लगाई गई है।
  • इस कार में सेफ्टी के लिए टोटल 6 एयरबैग के साथ-साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पावर डोर लॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग और एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया गया है।
  • जीप मेरीडियन एक्स में वायरलेस फ़ोन चार्जर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है।
  • इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए 11.6 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ टोटल 9 स्पीकर लगाए गए हैं।

Jeep Meridian X की होगी फॉर्च्यूनर से टक्कर

भारत में सबसे दमदार कार फॉर्च्यूनर को माना जाता है लेकिन मेरिडियन एक्स फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर दे सकती है क्योंकि इस कार में दमदार इंजन के साथ काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं वहीं कुछ समय पहले भारत में Toyota Innova Crysta का नया वेरिएंट लॉन्च हुआ था लेकिन जीप मेरिडियन इस कार को भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है क्योंकि इस कार की कीमत फॉर्चूनर से कम है।

जीप मेरीडियन एक्स देती है शानदार माइलेज

Jeep

Credit: Google

आपको बता दें कि Jeep Meridian काफी शानदार माइलेज देती है क्योंकि इस कार का एआरएआई माइलेज 15.7 किलोमीटर प्रति लीटर है वही आपको बता दें कि यह पेट्रोल से चलने वाली कार है और इसकी टॉप स्पीड 198 किलोमीटर प्रति घंटा है वही यह कार जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को मात्र 10.8 सेकंड में हासिल कर सकती है।

जीप मेरीडियन एक्स की कीमत (Jeep Meridian X Price)

Jeep की तरफ से आने वाली जीप मेरिडियन एक्स के बेस वेरिएंट की कीमत की 30.10 लाख रुपए है वही इस कार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत 38.47 लाख रुपए है वही आपको बता दें इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत फॉर्च्यूनर के टॉप वेरिएंट के मुताबिक करीब 12 लाख रुपए कम है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp