Other

JBVNL: इस राज्य में सरकार देने वाली है जनता को जोर का बिजली का झटका, क्या है पूरा मामला?

JBVNL

Jharkhand News: होली के बाद झारखंड (JBVNL) में जनता को सरकार के द्वारा तेज झटका मिलने वाला है। राज्य में विद्युत दर बढ़ाने पर विचार हो रहा है। झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली की कीमतों में 20 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष जमा किया है।

आयोग ने इस प्रस्ताव का अध्ययन कर लिया है और इसी माह के अंत तक इसे लेकर कई प्रमंडलों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। जनसुनवाई की प्रोसेस पूरी होने के बाद आयोग नई दरों का अंति निर्धारण करेगा।

यह है वॄध्दि का कारण

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, नई दरें अप्रैल महीने से प्रभावी होंगी। झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने नई दरों को लेकर जो प्रस्ताव दिया है, वह साल 2023-24 के लिए है। (JBVNL)

 

बिजली वितरण निगम ने 7400 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया और इसकी भरपाई के लिए बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की जरूरत बताई है। (JBVNL)

तीन सालों से नहीं हुई बढ़ोत्तरी

निगम ने यह भी तर्क दिया है कि पिछले तीन सालों से बिजली की दरों में वॄध्दि नहीं की गई है, जिसके चलते घाटे की रकम में इजाफा हो रहा है। कोरोना काल में सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी नहीं की थी।

JBVNL

Credit- Google

विद्युत नियामक आयोग में अध्यक्ष और दोनों सदस्यों के पद खाली थे, इसलिए दरों के रिवीजन पर विचार नहीं किया जा सका। (JBVNL)

Also Read: Mixing Metals in Kitchen Decor

बताई इतनी खर्च की जरूरत

JBVNL की ओर से आयोग के सामने दाखिल टैरिफ पिटीशन में खर्च के लिए 9000 करोड़ की संभावित जरूरत बतायी गयी है।

JBVNL

Credit- Google

बताया जा रहा है कि आयोग जल्द की नई बिजली दरें तय करने के पहले विभिन्न प्रमंडलों में जनसुनवाई आयोजित कर आम जनता, उद्मियों, JBVNL और अन्य सेक्टरों के लोगों की सलाह के बाद मुहर लगेगी।

Also Read: Horse Power: क्या आपको पता है कि इंसानों में भी हॉर्स पॉवर की इतनी शक्ति होती है? पढ़ें पूरी खबर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp