Madhya Pradesh

जगदीशपुर हुआ Islamnagar का नाम, नोटिफिकेशन जारी

Islamnagar

भोपाल । नाम बदलने का दौर अभी भी जारी है। भारत के कई शहरों के नाम बदल दिए गए हैं। इसमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) भी शामिल है।

एमपी (MP) के शहरों के नाम बदलने का क्रम (Islamnagar) अभी भी जारी है। बीते वर्ष होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया था, होशंगाबाद (Hoshangabad) स्टेशन नर्मदापुरम स्टेशन (Narmadapuram Station) संबंधी निर्देश जारी हुआ था।

अब इस कढ़ी में Madhya Pradesh भोपाल (Bhopal) के पास स्थित गांव Islamnagar का नाम भी बदल कर जगदीशपुर कर दिया गया है।

Islamnagar

Credit:Google

करीब 300 सालों से इस गांव को Islamnagar से जाना जाता था, लेकिन अब इसे जगदीशपुर (Jagdishpur) नाम मिल चुका है।

इसे लेकर राजपत्र में नोटिफिकेशन भी सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है।

300 साल पुराना मंदिर- MP jagdishpurnews

विशेषज्ञों के मुताबिक बीते करीब 300 सालों से Islamnagar से मशहूर गांव अब जगदीशपुर से जाना जाएगा।

ऐसा माना जाता है कि मुगल बादशाह दोस्त मोहम्मद खान (Dost mohammad khan) ने राजपूत राजा को दावत के बहाने नदी के पास बुलाया था।

Also Read : #ChaukidaarHiChorHai: Trolls Relate Adani Scam With PM Modi!! See More…

इसके बाद उस राजा को धोखे से मार दिया गया था। इसीलिए उस नदी का नाम हलाली (Halali) पड़ गया था।

नसरुल्लागंज का भी बदलेगा नाम

मध्यप्रदेश सरकार ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) के नसरुल्लागंज कस्बे का नाम बदलने की तैयारी शुरू कर दी है।

Also Read: राज्यपाल Shri Mangubhai Patel ने सिकल सेल एनीमिया कार्यशाला उद्घघाटन को किया संबोधित

दो महीने पहले 25 अप्रैल 2022 को MP सरकार ने नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा करने का प्रस्ताव केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजा है।

MP में इनके बदले नाम

भोपाल के हबीबगंज रेल्वे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) किया गया है।

Islamnagar

Credit- Google

जबलपुर (Jabalpur) के डुमना एयरपोर्ट (Dumna Airport) का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने का प्रस्ताव एमपी सरकार ने केंद्र को भेजा है।

इसके अलावा भोपाल के मिंटो हॉल का नाम बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर किया जा चुका है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का नाम भी भोजपाल करने को लेकर बहस होती रही है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp