Top News

Irrfan Khan Death Anniversary: इन 11 बेहतरीन डायलॉग्स की वजह से हमेशा दिलों में जिंदा रहेगें इरफान खान

Irrfan Khan Death Anniversary: आज पूरी दुनिया एक बार फिर बॉलीवुड और हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता इरफान खान को याद कर रही है। 29 अप्रैल 2020 को, इरफान खान के निधन की खबर ने केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे फिल्म उद्योग में हमेशा के लिए शून्य बना दिया।

इरफान ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड को भी को भी कई हिट फिल्में दी हैं। इरफान फिल्म के हर किरदार को यदगार किरदार बनाते थे और अपने बेहतरीन डयलॉग की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। आइए बात करते उनके ऐसे ही 11 बेहतरीन डायलॉग के बारे में जो लोगों के दिलों मे आज भी जिंदा हैं।

1. फिल्म: लंच बॉक्स

डायलॉग: कभी कभी गलत ट्रैन भी इंसान को सही जगह पहुंचा देती है।

2. फिल्म – कसूर

डायलॉग – “आदमी जितना बड़ा होता है, उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है.”

3. फिल्‍म – कारवां

डायलॉग – लोगों को रिश्‍ते जताना आता है निभाना नहीं।

4. फिल्‍म – पीकू

डायलॉग – डेथ और शिट किसी को, कहीं भी, कभी भी आ सकती है।

5. फिल्‍म – लाइफ इन ए मेट्रो

डायलॉग – ये शहर हमें जितना देता है उससे कहीं ज्यादा ले लेता है।

6. फिल्‍म – चॉकलेट  

डायलॉग – शैतान की सबसे बड़ी चाल ये होती है कि वो कभी सामने नहीं आता।

7. फिल्‍म – इंग्लिश मीडियम   

डायलॉग – जब सच में जिंदगी आपके हाथ में नीबूं थमाती है तो शिकंजी बनाना मुश्किल हो जाता है।

8. फिल्‍म – पान सिंह तोमर    

डायलॉग – बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में।

9. फिल्‍म – इंग्लिस मीडियम    

डायलॉग – आदमी का सपना टूट जाता है तो आदमी खत्‍म हो जाता है।

10. फिल्‍म – जज्‍बा     

डायलॉग – रिश्‍तों मे भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क न हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं।

11. फिल्‍म – तलवार     

डायलॉग – किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्‍छा है 10 गुनाहगार छूट जाएं।

यह भी जरूर पढ़ें – मनोज बाजपेयी वर्थडे स्‍पेशल: सरदार खान हो या भीखू म्‍यात्रे, इन 5 किरदारों में मनोज बाजपेयी ने रचा इतिहास

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp