Top News

IPL 2021 Eliminator KKR VS RCB Dream 11 Fantasy Predictions: एलिमिनेटर रांउड में दोनों टीमें कर सकती हैं ये बड़े बदलाव

IPL 2021 Eliminator KKR VS RCB Dream 11 Fantasy Predictions: आज यानि 11 अक्‍टूबर को एलिमिनेटर रांउड में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने जा रही है। KKR VS RCB का ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है मैच काफी रोमंचक होने जा रहा है क्‍योंकि यहां जीतने वाले टीम सेमीफाइनल खेलेगी और हारने वाली टीम आईपीएल 2021 से बाहर जाने वाली है।

आइए मैच से जुड़ी कुछ अपडेट और प्‍लेइंग 11 पर नजर डालते हैं।

RCB VS KKR Eliminator Dream 11 Prediction 2021: Playing11 and Pitch Report

RCB Playing 11 Predictions:

जहां तक गेंदबाजी आक्रमण का सवाल है, ये दोनों पक्ष काफी संतुलित हैं। जबकि आरसीबी में हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने अच्‍छा काम किया है। वहीं बेटिंग ऑर्डर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, आइए देखते हैं क्‍या हो सकती है, RCB Playing 11.

RCB Probable Playing 11

  1. देवदत्त पडिक्कल
  2. विराट कोहली (कप्‍तान)
  3. ग्लेन मैक्सवेल
  4. श्रीखर भारत (विकेटकीपर)
  5. एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर)
  6. डेनियल सैम्सो
  7. वाशिंगटन सुंदर
  8. मोहम्‍मद शिराज
  9. युजवेंद्र चहाली
  10. मोहम्मद सिराजी
  11. हर्षल पटेल

KKR Playing 11 Predictions:

इयोन मोर्गन ने पूरे सीजन में संघर्ष किया है, हालांकि आखिरी के कुछ मैचों में KKR को वापसी का मौका मिला है। ऐलिमिनेटर राउंड में कुछ ज्‍यादा बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

KKR Probable Playing 11:

  1. शुभमन गिल,
  2. वेंकटेश अय्यर,
  3. राहुल त्रिपाठी,
  4. नितीश राणा,
  5. इयोन मोर्गन (कप्तान),
  6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),
  7. शाकिब अल हसन,
  8. सुनील नरेन,
  9. लॉकी फर्ग्यूसन,
  10. शिवम मावी,
  11. वरुण चक्रवर्ती

RCB VS KKR Pitch Report:

आईपीएल 2021 का एलिमिनेटर मैच सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पिछले सीज़न के विपरीत, इस साल पिच ने बहुत अलग व्यवहार किया है। पिच धीमी है और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं आ रही है।

सतह की सुस्ती के कारण बल्लेबाजों को बेहतरीन कनेक्शन बनाने में दिक्कत हो रही है. 150 रन के आंकड़े तक पहुंचने में बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। MI ने अपना आखिरी मैच यहां शारजाह में DC के खिलाफ खेला और पहली पारी में केवल 129 रन ही बना सका।

Dream 11 Predictions:

Also Read:  Rishabh Pant Birthday: इतिहास में छप चुकीं है ऋषभ पंत की ये 5 पारियां

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp