Other

Instagram, नये फीचर्स के साथ हमारे बीच

Instagram New Update

Social Media की दुनिया में युवाओं के बीच हमेशा चर्चा में रहने वाला Instagram App ने, एक बार फिर से अपने Update features की वजह से युवाओं मे मचायी खलबली| Instagram ने इधर हाल फिलहाल पिछले दिनों ही नए फीचर्स की घोषणा की है। यूज़र्स को एक दूसरे के साथ मिल कर पोस्ट करने की सुविधा मिली हैं। अब दो यूज़र्स एक ही तस्वीर या वीडियो को एक साथ अपने अपने प्रोफाइल पर डाल सकते हैं। इसके अलावा अगर हम नये  सुविधाओं की सूची देखे तो उसमें नोट्स, stories, कंटेंट शैड्यूल टूल, ग्रुप प्रोफाइल और Collaborative Collection भी मौजूद हैं।

कंटेट शैड्यूल टूल

Instagram Content Schedule

credit: Sprot Social

 

कुछ यूज़र्स Instagram को  बिजनेस परपज से भी यूज करते हैं। जिसके लिए वो बिजनेस एकाउंट भी बनाते हैं। और यह नया टूल उन्ही यूज़र्स के लिए हैं। इस टूल का प्रयोग कर के किसी भी पोस्ट को 75 दिनों के लिए शैड्यूल किया जा सकता है।

 Candid Stories और Nominations

प्लेटफॉर्म स्टोरीज में नई सुविधाओं का टेस्ट कर रहा है। ‘एड योर’ नॉमिनेशन फीचर में बदलाव से यूजर्स सिर्फ एक टैप से दोस्तों को जुड़ने के लिए आमंत्रित कर सकेंगे।

Also Read: Oppo Launches Dhansu Smartphone at Minimal Cost!!

प्लेटफ़ॉर्म एक Candid stories की सुविधा का  टेस्ट कर रहा है, जिससे यूज़र्स story को कैप्चर और साझा कर सकते हैं। मेटा के अनुसार, users stories के कैमरे से, फ़ीड के ऊपर वाले हिस्से पर बहु-लेखक कहानी, या दैनिक अधिसूचना रिमाइंडर से कैप्चर कर सकते हैं जो पहले उम्मीदवार के बाद शुरू होता है। कंपनी इसी तरह के फीचर की टेस्टिंग फेसबुक Stories पर भी कर रही है।

समूह प्रोफाइल और सहयोगी संग्रह

Instagram जल्द ही ग्रुप प्रोफाइल बनाने की क्षमता लॉन्च करेगा। Followers के बजाय समूह के सदस्यों के साथ साझा की जाएगी। ऐप यूज़र्स के लिए Collaborative collection का टेस्ट कर रहा है ताकि “समूह या DMs में Collaborative collection में पोस्ट को सहेज कर रखकर” अपने दोस्तों से जुड़ सकें।

Instagram नोट्स

Instagram Notes Features

Credit: Voi

Instagram नोट्स, 60 characters (टेक्स्ट और इमोजीस दोनों को लेकर ) के साथ एक छोटी पोस्ट जैसी बनाई जा सकती है और चुनिंदा यूज़र्स के साथ साझा की जा सकती है। साझा किए गए नोट 24 घंटों में Instagram Stories की तरह गायब हो जाएंगे. सुविधा इनबॉक्स के उपर वाले हिस्से  पर उपलब्ध रहेंगे । नोट्स के रिस्पांस  सीधे संदेश के रूप में आएंगे।

Also Read: आमिर की मूवी के बाद शाहरूख की PATHAN को बॉयकट क्यों कर रहें लोग

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp