Top News

250 रू का कुर्ता 2.5 लाख में बेच रहा इटालियन फैशन ब्रांड गुच्‍ची, ट्वीटर पर जमकर उड़ा मजाक

60 और 70 के दशक की याद में इटालियन फैशन हाउस गुच्ची ने हाल ही में एक नए प्रकार के कुर्ते को लांच किया है। जिसे “floral embroidery organic linen kaftan” नाम दिया गया है। इसकी कीमत भारतीय लोगों को काफी हैरान कर रही है।

आनलाइन मिल रहे इस कुर्ते (“floral embroidery organic linen kaftan”) की कीमत 2,100 अमरीकी डालर यानि (1.5 लाख रुपये) से लेकर 3,500 अमरीकी डालर (2.5 लाख रुपये) तक है।

यहां देखें तस्वीर:

इतनी भारी कीमत सुनकर कई भारतीय लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने kaftan की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ‘गुच्ची एक भारतीय कुर्ता 2.5 लाख में बेच रही है? दिल्‍ली के सरोजनी में यह कुर्ता 250 रूपये में मिलता है’

गुच्ची की वेबसाइट पर “floral embroidery organic linen kaftan” उपलब्‍ध है, इसे गुच्ची के 1996 के संग्रह के हिस्से के रूप में लांच किया गया, kaftan की बनावट एकदम भारतीय कुर्ते से मैच हो रही है।

organic linen kaftan  को  60 और 70 के दशक की याद में पेश किया गया है ताकि लोग पुराने वातावरण हो याद करें। हालांकि इसके पहले से थोड़ा मोर्डन डिजाइन में बनाया गया है। लेकिन ये बात भी सच है कि ऐसे कुर्ते भारतीय बाजान में 500 से 1000 रू कीमत में मिलते हैं। यही कारण है कि भारतीय लोग इस कुर्ते को लेकर ट्वीटर पर ट्रैंड चला रहे हैं1  

गुच्ची को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आपको ऐसे 50 कुर्ते थोक में 1000 से कम में मिल जाएंगे,’

यहां देखें नेटिजन्‍स की प्रतिक्रियाएं:

यह भी जरूर पढ़ें- बॉलीवुड ब्रेकिंग: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के खिलाफ केस दर्ज, मुबंई पुलिस ने फिल्‍मी अंदाज में किया ट्वीट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp