Top News

इंदौर, भोपाल सहित मध्य प्रदेश के 4 शहरों में 26 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन, कुंभ से आने वाले होंगे क्वारंटीन

मध्य प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए शासन ने इंदौर और भोपाल सहित मध्य प्रदेश के 2 बड़े शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि भोपाल, इंदौर, रतलाम और उज्जैन में 26 अप्रैल की सुबह 6 तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।

वहीं इस दौरान कुंभ मेले से मध्य प्रदेश लौटने वाले को क्वारंटीन करने का आदेश जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि 229 साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जूना अखाड़े ने 13 दिन पहले कुंभ के समापन की घोषणा कर दी थी।

 भोपाल में इस बार सख्त होगा लॉक डाउन :  गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस के बाहर पत्रकारों से चर्चा के दौरान भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि इस सप्ताह का लॉकडाउन ज्यादा सख्त रहने वाला है। इस दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों पर सख्त करवाई की जाएगी। इस बार केवल कोविड और शहर से बाहर आने-जाने वालों को ही विशेष छूट रहेगी। 

गौरतलब है कि भोपाल में रोजाना 1500 से भी ज्यादा लोग संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में केवल इन सेवाओं से जुड़े लोगों को ही मूवमेंट की अनुमति होगी। अन्य लोगों पर जो बेवजह घूमते हुए मिलेंगे उन पर इस बार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1. रेवेन्यू, हेल्थ, पुलिस, इलेक्ट्रिसिटी, दूरसंचार, नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत, नगर सैनिक, आपदा प्रबंधन, पेय जल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डाक विभाग।

2. अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले माल वाहक वाहन तथा सेवाओं का आवागमन।

3. अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी।

4. केमिस्ट, पेट्रोल पंप, बैंक और एटीएम।

5. दूध की दुकानें सुबह 6 से 9 बजे तक।

6.किराने, सब्जियां की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी और केवल होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी।

7. उद्योगों से जुड़े मजदूर, कच्चा और तैयार माल ले जाने वाले वाहन, उद्योगों से जुड़े कर्मचारी और अन्य लोग।

8.परीक्षा केंद्र आने एवं जाने वाले स्टूडेंट, टीचर्स और अन्य लोग।

9.कृषि से जुड़े राज्य शासन के अधिकारी, कर्मचारी और किसान।

10.होटल (केवल इन रूम डायनिंग व्यवस्था के साथ)।

इंदौर में नहीं होगी ज्यादा सख्ती :  वहीं इंदौर में लॉकडॉउन के दौरान ज्यादा सख्ती देखने को नहीं मिलेगी।कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर की मानें तो इंदौर में लॉकडाउन वैसा ही रहेगा, जैसा पिछला बीता है। इस लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त सख्ती नहीं रहेगी। 

शादी की खरीदारी के लिए खुलेंगी दुकानें :  उज्जैन में भी लॉकडाउन को 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। शादियों के सीजन को देखते हुए यहां कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp