Job Vacancies

Indian Railways: 5353 स्टेशन मास्टर के रिक्त पदों पर भर्ती क्यों नहीं हुई?

indian railways

Kunwar Danish Ali: बहुजन समाजवादी पार्टी के अमरोहा से लोकसभा सांसद बुधवार को संसद में रेल मंत्रालय से संबंधित सवाल पूछा। सांसद अली ने सरकार से सवाल किया कि रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों की भारी कमी क्यों है।

इनकी भर्ती के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। साथ ही अभी स्टेशन मास्टर के कितने पद खाली हैं।

indian railways

Credit: Google

Indian Railways रेल मंत्रालय ने Danish Ali के सवालो का जवाब दिया कि, एक फरवरी 2023 की स्थिति के मुताबिक भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर के 41884 पद स्वीकृत हैं। इनमें 36531 ऑनरोल है। जबकि 5353 रिक्त पद हैं।

Indian Railways: मंत्रालय में पदों का रिक्त होना और उनका भरा जाना सतत प्रक्रिया है। इन्हें रेलों द्वारा परिचालनिक आवश्यकताओं के अनुसार भर्ती एजेंसियों को मांगपत्र भेजकर भरा जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान, पद रिक्त होते हैं और उन्हें बाद में भरा जाता है।

indian railways

Credit: Google

स्टेशन मास्टरों की 5353 रिक्तियों को केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना (सीईएन) सं. 01/2019 – गैर तकनीकी लोकप्रिय कोटियां (एनटीपीसी) के तहत अधिसूचित किया गया था। तथा मांग पत्र भेजने वाली रेलों को इनके पैनल पहले ही भेज दिए गए हैं।

Indian Railways: क्या योग्यता चाहिए रेलवे मास्टर बनने लिए

Indian Railways उम्मीदवार के पास न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को दी जाती है।

Also Read: Volkswagen Rolls Out Brand New ID 2All

indian railways

Credit: Google

स्टेशन मास्टर पदों पर भर्ती, आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के तहत की जाती है। यह परीक्षा पांच चरणों में होती है। इनमें दो ऑनलाइन परीक्षा, कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन शामिल होता है। पहले दो चरण की ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है। इसके बाद एप्टीट्यूड और टाइपिंग टेस्ट देना होता है।

Also Read: BSEB Bihar Board 12वीं रिजल्ट 2023 में देरी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp