Top News

Farmer Protest: इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर ट्रैन की पटरियों पर उतरे किसान, 40 से अधिक ट्रैनें रद्द

Panjab Kisan Rail Roko Andolan: तीनों कृषि कानूनों के साथ साथ सरकार पंजाब के किसानों की सारी बातें मान चुकी है ताकि Farmer Prostest खत्‍म किया जा सके लेकिन पंजाब के किसानों ने एक बार फिर नया आंदोलन शुरू कर दिया है और ट्रैन की पटरियों पर Rail Roko Andolan करते हुए सरकार के सामने नई मागें रख दी हैं।

ANI की रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार पंजाब के किसान मंहगाई, कर्जमाफी, और नौकरी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं आंदोलनकारी किसानों ने अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर धरना दिया है जिसके कारण कई ट्रैनों की रद्द कर दिया गया है धरने के इसके चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने उन ट्रैनों की लिस्‍ट जारी की है जो Panjab Kisan Rail Roko Andolan के कारण रद्द हुई हैं ताकि यात्रियों को परेशानी ना हों।

रद्द हुई ट्रैनों की लिस्‍ट:  

भारतीय रेल्‍वे ने ट्वीट करते हुए कहा “NR के फिरोजपुर मंडल पर विभिन्न स्थानों पर किसान आंदोलन अभी भी जारी है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप के माध्यम से यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें या ट्रेन पूछताछ वेबसाइट पर जा सकते हैं।“

किसानों की मागें:

किसान मजदूर संघर्ष समिति का ‘रेल रोको’ आंदोलन विभिन्न मांगों को लेकर अमृतसर के देवीदासपुरा में जारी है- कृषि ऋण माफी, मुआवजा, कृषि विरोध में मारे गए किसानों के परिवारों को नौकरी देने की मांग कर रही है।

यह भी जरूर पढें – आदिपुरूष के लिए 150 करोड़ फीस ले रहे हैं प्रभास, फिल्‍म का बजट जानकर दंग रह जायेगें आप

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp