Top News

Ind Vs Nz: लम्‍बी लड़ाई के बाद ड्रॉ हुआ कानपुर टेस्‍ट मैच, जानिए किसको मिला मैन ऑफ द मैच

Ind Vs Nz: भारत (IND) बनाम न्यूजीलैंड (NZ) पहला टेस्ट भारत की बहुत कोशिश के बाद ड्रॉ पे खत्‍म हुआ। आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की भारत की स्पिन तिकड़ी ने टीम इंडिया को को जीत के शिखर पर पहुंचाने के लिए नियमित अंतराल अच्‍छे विकेट लिए लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी टीम इंडिया के बॉलर आखिरी विकेट लेने में असफल रहे और मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुआ।

IND vs NZ 1st Test: मैच के हीरों।

1. श्रेयस अय्यर-

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में डेब्‍यू करने बाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी दोनों पारियों में 150 से ज्‍यादा रन बनाएं। जिनकी पारी ने इंडिया की पकड़ मैच पर बनाई रखी।

2. रविंद्र जडेजा –

हर बार की तरह इस बार भी जडेजा ने अपनी गेदबाजी ओर बल्‍लेबाजी से टीम को मैच में बनाए रखने में अपनी महत्‍वपूर्ण भमिका निभाई जडेजा ने अपनी दोनों पारियों 50 बनाकर 5 विकेट झटके जिनमें न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन का भी विकेट शामिल था।

3. अश्विन-

टीम इंडिया के तरफ से बॉलिंग करते हुए अश्विन ने दोनों पारियों में 64 रन बनाते हुए 6 विकेट लिए।

4. टॉम लैथम (Tom Latham)

न्‍यूजीलैंड की तरफ से धमाकेदार बैटिंग करते हुए Tom Latham ने अपनी दोनो पारियों में 189 रन बनाए और न्‍यूजीलैंड टीम की मैच में पकड़ बनाई।

5. साउदी

न्‍यूजीलैंड के तेज बॉलर टिम साउदी ने भी टीम इंडिया के बल्‍लेबाजी को परेशान करते हुए  अपनी दोनों परियों में 8 विकेट झटके जोकि टीम में काफी फायदेमंद साबित हुए।  

मैन ऑफ द मैच

अपने पहले टेस्‍ट मैच में शतक जमाने बाले श्रेयस मैन आफ द मैच रहे अपने इंटरव्‍यू में उन्‍होने कहा यह एक शानदार अहसास है, लेकिन अगर हमारे पास मैच की जीत होती तो और भी खुशी देता। आप देख सकते हैं कि पिच अभी भी बरकरार है। हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।

यह भी जरूर पढें- IND vs NZ kanpur Test: लाइव मैच में दिखा कनपुरिया रंग, गुटखा चबा रहा श्‍ख्‍स वायरल, यहां देखें वीडियो:

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp