Top News

वीडियो: गुटखा खाना गलत बात है,कानपुर मैच में वायरल हुए शख्स का बयान:

IND vs NZ Kanpur Test: कानपुर टेस्ट के पहले दिन स्टैंड्स में ‘गुटखा’ खाते मोबाइल पर बात करने को लेकर वायरल हुए शख्स शोभित पांडे ने अपने इंटरव्‍यू में बताया कि उनके मुंह में मीठी सुपारी थी। उन्होंने पोस्टर के ज़रिए ‘गुटखा खाना गलत बात है’ का संदेश भी दिया है।

Video Source: The Lannatop 

इतना ही नहीं शोभित ने बताया कि उनके साथ जो थी वह उनही उनकी बहन थीं जिनके बारे में कुछ लोगों ने गंदे कमेंट किए और लोग उनके रिश्‍ते को गलत समक्ष रहे हैं।

पोस्टर लेकर मैच देखने पहुंचे शोभित

वीडियो से सोशल मीडिया पर सनसनी बने शोभित पांडे की माने तो वह अपनी बहन के साथ पहले दिन ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे शोभित बताते हैं वह गुटखा खाने के शौकीन हैं लेकिन ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुरक्षाकर्मियों ने उनका गुटखा ले लिया था जिसके बाद गुटखे की तलब के चलते उन्होंने अपनी बहन से मीठी सुपारी मांग कर मुंह में दबा ली और मैच के दौरान जब कैमरा या तो गुटखा खाते हुए दिखाई दिए।

शोभित ने बताया कि वह जल्‍द ही गुटखा छोड देगें और लोगों को भी गुटखा ना खाने की सलाह देगें। आज जब वह ग्रीन पार्क स्टेडियम मैच देखने पहुंचे तो उनके हाथ में एक पोस्‍टर था सिजमें “गुटखा खाना गलत है”  लिखा हुआ था। शोभित ने सोशल मीडिया पर उनकी बहन के बारे में की जा रही गलत टिप्पणियों पर कहा है कि उनकी बहन को सोशल मीडिया पर शिकार ना बनाया जाए।

यह भी जरूर पढें – जर्मनी में इलाज करा रहे हैं अनिल कपूर, जानिए कौन सी बीमारी का शिकार हुए अनिल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp