News

Israel में चल रहे युद्ध से भारत को हो सकता है भारी नुकसान, जानिए किस वजह से होगा ऐसा

Israel

Israel: इसराइल और हमास के बीच में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है और यदि यह युद्ध ऐसा ही और लंबे समय तक चलता रहा तो इससे भारत को भी काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है क्योंकि भारत से कई उद्योगों का माल Israel में एक्सपोर्ट किया जाता है और जब से यह युद्ध शुरू हुआ है तब से इसराइल जाने वाली फ्लाइट है कैंसिल कर दी गई है और इसी वजह से अब यह माल उद्योग में भी पड़ा हुआ है और यदि युद्ध लंबे समय तक चलेगा तो माल खराब होने की वजह से उद्योगपतियों को काफी ज्यादा नुकसान होगा जिससे भारत को भी भारी नुकसान हो सकता है।

इन तीन उद्योगों से Israel में जाता है सबसे ज्यादा माल

आपको बता दें कि भारत के गुरुग्राम जिले में स्थित ढाई हजार से ज्यादा उद्योगों का माल Israel में भेजा जाता है जिसमें फूड, गारमेंट और हस्तशिल्प उद्योगों का माल सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया जाता है वही आपको बता दें कि इन तीनों उद्योगों का माल मिलाकर हर साल इजराइल में करीब 250 करोड रुपए का माल भेजा जाता है और यदि यह युद्ध लंबे समय तक चल जाता है तो इन उद्योगों को काफी बड़ा नुकसान होगा जिससे इन उद्योगों में काम करने वाले लोगों की नौकरियों पर भी असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़े:- कम कीमत में खरीदना है कोई ऑलराउंडर फोन, तो POCO C51 हो सकता है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

इन उद्योगों में माल खराब होने से भी होगा नुकसान

भारत से फूड उद्योग गारमेंट उद्योग और हस्तशिल्प उद्योगों का माल बाजार में भेजा जाता है लेकिन सबसे ज्यादा डर खुद उद्योग के माल को होने वाला है क्योंकि वैसे ही कई दिनों से Isreal में जाने वाली फ्लाइट बंद है और यदि फ़ूड उद्योग की सप्लाई आगे भी नहीं होती है तो उद्योग के अंदर ही तैयार माल के खराब होने की काफी ज्यादा आशंका होती है जिससे फूड उद्योगों को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ेगा वहीं गारमेंट और हस्तशिल्प उद्योगों का माल पहले से तैयार है इसीलिए फ्लाइट चालू न होने की वजह से इसराइल में यह तैयार माल भी नहीं भेजा जाएगा जिससे भी काफी नुकसान होगा।

यह भी पढ़े:- रॉयल एनफील्ड की टेंशन बढ़ाने भारत में आ गई Triumph की नई बाइक, 398cc के इंजन के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp