Sports

Saurabh Netravalkar: सूर्या का जिगरी भारत के लिए ही बना काल, Kohli-Rohit का विकेट लेकर हासिल कर लिया बड़ा कीर्तिमान

Saurabh Netravalkar Out Virat Kohli,USA vs IND

Saurabh Netravalkar: T20 World Cup में अमेरिका के खिलाफ मुकाबला शुरू हुआ तो हर कोई भारत को फेवरेट के तौर पर देख रहा था. ऐसा होना लाजमी भी है क्‍योंकि अमेरिका जैसी नई टीम के आगे विश्‍व चैंपियन भारत की कोई तुलना हो भी नहीं सकती. भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर जब गेंदबाजी अटैक पर आए तो उन्‍होंने कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिन में तारे दिखा दिए. सौरभ नेत्रवलकर भारतीय पारी की दूसरी ही गेंद पर हिटमैन को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. तीसरे ओवर में फिर गेंदबाजी अटैक पर आए नेत्रवलकर ने इसके बाद विराट कोहली को भी चलता कर दिया.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने पहुंचे अमेरिका.

Saurabh Netravalkar Out Virat Kohli,USA vs IND

मूल रूप से मुंबई के रहने वाले सौरभ नेत्रवलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए अमेरिका गए थे. भारत में क्रिकेट में करियर बनाते वक्‍त बात नहीं बनी तो उन्‍होंने फील्‍ड चेंज करते हुए अपना करियर सेट करने की योजना बनाई. भारतीय क्रिकेट में इतना अधिक कंपटीशन के चलते सौरभ ने हार मान ली थी. वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इससे पहले वो मुंबई के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेले. वो ठीक ठाक बैटिंग भी कर लेते हैं.

लॉयड जोडाह ने की मदद

वेस्टइंडियन लॉयड जोडाह ने नेत्रवलकर में क्रिकेट के सपने को फिर से जगाया। नेत्रवलकर ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से क्रिकेट खेलूंगा, लेकिन अमेरिका आने के बाद मुझे पता चला कि मेरे कॉलेज में क्रिकेट है। लॉयड जोडाह नाम के कोच थे, जिन्होंने मुझे गेंदबाजी करते हुए देखा और पूछा कि क्या मैं क्रिकेट खेला हूं। फिर उन्होंने मुझे यहां अलग-अलग क्लबों में शामिल होने में मदद की।

Surya Kumar Yadav से दोस्ती पर क्या बोले Saurabh Netravalkar

सूर्यकुमार यादव से दोस्ती को लेकर Saurabh Netravalkar ने कहा, ” सूर्यकुमार अच्छे दोस्त हैं। मैंने उन्हें हमारे अंडर-15 दिनों से देखा है। हम मुंबई के लिए एक साथ खेलते हुए बड़े हुए हैं। वह हमेशा खास रहे हैं। अंडर-15 और अंडर-17 मैचों में दोहरे शतक बनाते रहे हैं। उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मेरी उम्मीद से बाद में मिला, लेकिन मैं उनके लिए वाकई बहुत खुश हूं।”

नेत्रवलकर ने इंडिया वर्सेस अमेरिका मैच में कोहली को आउट करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का शिकार किया। उन्होंने ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हरमीत सिंह के हाथों लपकवाया। उनके बल्ले से 6 गेंदों में 3 रन निकले। वह बैक ऑफ लेंथ गेंद पर गच्चा खा गए। भारत ने टॉस जीतकर अमेरिका को पहले बैटिंग का न्योता था। अमेरिकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 110 रन बनाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 9 रन पर चार विकेट हासिल किए। यह T20 World Cup में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

Also Read: भारत-अमेरिका मुकाबले से पहले न्यूयॉर्क में दोस्त दुश्मन बन गए

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp