Khargone: मध्य प्रदेश के खरगोन में सुबह-सुबह ही बड़ा बस हादसा हुआ है, जिसके बाद वहां कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, श्रीखंडी से इंदौर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बस अचानक ही 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में गिर गई। भीषण हादसे में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 लोग घायल हैं। घटना सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। वहीं सीएम शिवराज ने दर्दनाक हादसे पर दुख जताया, साथ ही मुआवजे का ऐलान भी किया। तस्वीरों में देखिए कैसे हुआ हादसा।
बोराड नदी में गिरी बस, 15 लोगों की मौत(Khargone)
तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे ये बस 50 फीट की ऊंचाई वाले पुल पर अचानक ही अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। पुल के बोराड नदी में गिरते ही वहां कोहराम मच गया। चारों ओर चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। तुरंत ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और यात्रियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गया।
15 लोगों की मौके पर ही गई जान
very sad news for us 😭😭😭😭
Bus full of passengers fell from 50 feet high bridge at Khargone in MP, 15 died. #BreakingNews #Indore #Khargone #poet #ByeByeBJP #KritiSanon #MaharanaPratapJayanti #TeJran #AdipurushTrailer pic.twitter.com/5SNcAy0oGf— Zahid Hasan (@ZahidHa68) May 9, 2023
हादसे में मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चालक, परिचालक और क्लीनर भी शामिल हैं। इसमें 25 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल(Khargone) लाया गया है।
ट्रेवल्स कंपनी की थी बस
बताया गया है कि एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की बस एमपी 10पी 7755 ओवरलोड थी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एसपी, कलेक्टर और विधायक भी पहुंच गए थे।
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा
मध्य प्रदेश सरकार खरगोन बस हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
सीएम शिवराज ने जताया दुख गंभीर घायलों को पचास-पचास हजार की मदद
#BusAccident at least 15 people died, while 25 sustained injuries after a bus fell off a bridge, in #Khargone district in Madhya Pradesh. #RoadSafety #KhargoneBusAccident #MadhyaPradesh#RoadAccident #accident pic.twitter.com/KnuXWdJtLh
— INDIA TODAY (@India_To_Today) May 9, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन बस दुर्घटना(Khargone) पर अपनी संवेदनाएं और दुख व्यक्त किया है। साथ ही बस हादसे में मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 25 हजार रुपये मुआवजे की बात कही है। वहीं घायलों को उचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार की ओर से किए जाने का भी ऐलान किया।
Also Read: Peanut Benefits: मूंगफली छिलके के साथ कर सकती है नुकसान, ऐसे खाने से मिलेंगे कई लाभ,जानें!
Also Read: जाने मई में हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव, कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर के पार