Business

HDFC Bank Scam: बैंक के डाटा लीक मामले से ग्राहकों में हड़कंप, बैंक ने दी ग्राहकों के लिए जरूरी जानकारी!

HDFC Bank Scam

HDFC Bank Scam: यदि आपका अकाउंट भी HDFC बैंक में है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसी दौरान एचडीएफसी बैंक के खाताधारकों का डाटा लीक होने की खबर आई है।

पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बैंक के 6 लाख ग्राहकों का डाटा डार्क बेव पर लीक हो गया है। रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ग्राहकों की निजी जानकारी लीक कर दी गई है। (HDFC Bank Scam)

लोगों में मची खलबली

ग्राहकों की जानकारी को पॉपुलर साइबर क्रिमिनर फोरम पर पोस्ट कर दिया गया है। इससे जुड़ी रिपोर्ट सामने आने के बाद लोग काफी परेशान हैं। (HDFC Bank Scam)

HDFC Bank Scam

Credit: Google

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साइबर क्रिमिनल्स ने खाताधारकों के नाम, ई-मेल, पते और मोबाइल नंबर से जुड़ी डाटा लीक कर दिया है। 6 लाख लोगों की लीक किए गए डाटा को डार्क वेब पर डाला गया है। (HDFC Bank Scam)

HDFC ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर HDFC बैंक की तरफ से भी बयान आ चुका है। बैंक ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ट्वीट कर ऐसे किसी भी दावे का खंडन किया है। (HDFC Bank Scam)

HDFC Bank Scam

Credit:Google

बैंक की ओर से कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक का किसी तरह का डाटा लीक नहीं हुआ है। बैंक की ओर से यह भी बताया गया कि हमारे सिस्टम में कोई गलत तरीके से एक्सिस नहीं हुआ है। (HDFC Bank Scam)

Also Read: Kim Jong Un Urges North Korean Women to Have More Children!! See Why?

ग्राहकों को डरने की जरूरत नहीं है, ग्राहकों का डाटा पूरी तरह से सेफ है। बैंक ने इस बात की जानकारी भी दी है कि बैंकिंग इकोसिस्टम पर पूरी निगरानी बनी हुई है। हमारी प्राथमिकता डाटा सिक्योरिटी है। बैंक ने किए जा रहे ऐसे दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। (HDFC Bank Scam)

Also Read: Whiskey:दुनिया की सबसे मशहूर Whiskey भारत में बनती है, जाने आपकी टॉप ब्रांडस कौनसी है

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp