Results

IIT NIT Admission 2024: इस दिन आएगा JEE Advanced का परिणाम, पहली बार ऑनलाइन होगी काउंसलिंग

IIT NIT Admission 2024

IIT NIT Admission 2024: IIT मद्रास द्वारा कराई गई देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम 9 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के अगले दिन 10 जून से आईआईटी(IIT), एनआईटी(NIT), ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 40 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसलिंग का सम्पूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

ऐसे फिल करें कॉलेज व ब्रांच च्वाइस(IIT NIT Admission 2024)

विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग में 121 संस्थानों की 600 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है, अतः विद्यार्थी ज्यादा-से-ज्यादा कालेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें।

JEE-Advanced-Application-Form-2024

विशेषज्ञों के अनुसार विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार गत वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक(IIT NIT Admission 2024) वाले कालेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कालेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करे। जोसा काउंसेलिंग में कालेजों को भरने से पूर्व अपनी प्राथमिकता के कालेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें ताकि गलती होने की संभावना न रहे। विद्यार्थी कॉलेज च्वाइस लॉक करने से पूर्व अवश्य चेक करें क्योंकि लाक करने के उपरान्त उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे।

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक दस्तावेज:

विशेषज्ञों के अनुसार, जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को आनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका(IIT NIT Admission 2024), कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फोटोकापी, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे। ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2024 के बाद का कैटेगिरी सर्टिफिकेट देना होगा। अन्यथा उनकी कैटेगिरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी।

यह होगी कवायद

इस वर्ष IIT, NIT व ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के मध्य पांच राउण्ड्स(IIT NIT Admission 2024) में संपन्न होगी। विद्यार्थी 10 जून शाम 5 बजे से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। अंतिम तिथि 18 जून को शाम 5 बजे तक है। 20 जून को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा। जिन विद्यार्थियों को सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट 24 जून तक कन्फर्म करनी होगी। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 27 जून, तीसरे का 4 जुलाई, चौथे का 10 जुलाई को होगा। अंतिम यानी पाचवें राउण्ड का सीट आवंटन 17 जुलाई को होगा। फाइनल रिपोर्टिंग 22 जुलाई तक करनी होगी।

Also Read: Demat Account के नियमों में बदलाव की SEBI कर रहा प्लानिंग, पांच गुना बढ़ सकती है

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp