Sports

Indian Cricket Team: टीम में मौका मिलने में वक्त तो लगता ही है, खिलाड़ी का छलका दर्द!

Indian Cricket Team

Indian Cricket Team: इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग मतलब इंडियन प्रीमियर लीग लीग की शुरुआत के लिए बस कुछ दिन ही बचे हैं। इस लीग में पूरी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेटर्स खेलने के लिए भारत आ चुके हैं और कुछ का आने वाले है।

करीब ढाई महीने तक चलने वाली इस लीग में क्रिकेट को चाहने वालों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिलता है। बहुत से लोग इस आईपीएल के दीवने हैं। इन सबके बावजूद अपने बल्ले से रनों की बौछार करने वाले एक क्रिकेटर ने टीम इंडिया में नहीं चुनने को लेकर एक बयान दिया है।

इस क्रिकेटर ने ऐसा क्या कहा

रणजी ट्रॉफी में एक के बाद एक बल्ले से रनों की बारिश करवाने वाले और शतक लगाने वाले क्रिकेटर सरफराज खान ने काफी लंबे वक्त के बाद मौन तोड़ा है। (Indian Cricket Team)

उन्होंने कहा कि मैं लगातार अपनी परफॉर्मेंस को बरकरार रहता रहा हूं, यदि आप बल्लेबाजी नहीं कर पाते तो वापसी करना मुश्किल होता है। (Indian Cricket Team)

टीम में जगह पाने के लिए किसी भी क्रिकेटर को मौका मिलने में वक्त लगता है। सरफराज खान ने सूर्यकुमार को लेकर कहा कि वे मेरे अच्छे दोस्त हैं और दोनों बात करते रहते हैं। हम दोनों स्वीप शॉट्स बेहतरीन खेलते हैं।

सूर्यकुमार को भी टीम में मौका देरी से मिल पाया है, हालांकि वे अच्छे फॉर्म में हैं। मेरा इस वक्त सिर्फ अपने फॉर्म पर फोकस है और मुझे इसे बनाए रखना है। (Indian Cricket Team)

फिटनेस पर क्या कहा?

उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर भी बताया कि फिटनेस होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब हमारा अंतिम रणजी मुकाबला खत्म हुआ, तो मैं रात को दो बजे घर पहुंचा और अगले दिन सुबह पांच बजे फिर मैदान पर था।

Indian Cricket Team

Credit- Google

दौड़ने को लेकर मैं रणजी और आईपीएल में इसका फायदा उठाने का प्रयास करता हूं। हमारे हाथ में जो है, उसे हम करते हैं।    (Indian Cricket Team)

Also Read: IPL 2023 Is Coming Soon! Check Out Updated List of Squads & Their Playing XI

सरफराज का शानदार रिकॉर्ड

सरफराज खान ने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 रन अपने खाते में किए हैं। इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का ही है।

Indian Cricket Team

Credit- Google

जबकि 26 लिस्ट ए मैचों में वे 39.08 की एवरेज से 469 रन बना चुके हैं। सरफराज खान 84 T20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1071 रन बटोरे हैं। (Indian Cricket Team)

Also Read: WPL 2023: यूपी वॉरियर्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने फाइनल में बनाई जगह, इस तरह चटकाए विकेट!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp