Automobile

Hyundai Discount Offer: हुंडई की ये चार गाड़िया खरीदने का यही सही मौका, कंपनी दे रही बेहतरीन डिस्काउंट

Hyundai

Hyundai Discount Offer: अप्रैल माह शुरू हो चूका है और जानकारी के मुताबित इस महीने मारुती, महिंद्रा, रेनो और हुंडई जैसी कम्पनिया अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कुछ दिन पहले ही ये जानकारी सामने आई थी कि रेनो अपनी कई गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर (Reno Discount Offer) कर रहा है।

Hyundai

credit: google

जिसके बाद अब हुंडई भी अप्रैल में अपनी 4 गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इससे पहले खबर आई थी कि महिंद्रा थार अपनी 4WD ( 4 व्हीलर ड्राइव ) वेरिएंट पर 40 हजार तक का Discount Offer ( महिंद्रा थार Discount Offer ) कर रही है। जानिए हुंडई अपनी किन गाड़ियों पर दे रहा है शानदार डिस्काउंट ?

Hyundai दे रहा शानदार Discount Offer

चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपनी चार गाड़ियों पर अप्रैल माह में Discount Offer कर रहा है। जिनमे ह्यूंदै कोना,ग्रैंड नियोस आई-10,आई -20,ऑरा जैसी गाड़िया शामिल है। कंपनी इन चारो गाड़ियों पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Hyundai

credit: google

इसमें कंपनी ने ग्राहको को कैश, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस जैसे डिस्काउंट ऑफर रखा है। जानिए इन चारो गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट दे रहा हुंडई।

Hyundai कोना

Hyundai

credit: google

23.84 – 24.03 लाख रूपए की कीमत वाली ह्यूंदै कोना भारतीय बाजार में 2 वेरिएंट कोना प्रीमियम और कोना प्रीमियम ड्यूल टोन में उपलब्ध है। ये एक इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 39 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है, जो 136 पीएस की पावर और 395 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें पांच लोगो के बैठने की पर्याप्त जगह है। ह्यूंदै कोना 452 किलोमीटर की रेंज देती है। इसे चार्ज होने में 6.16 घंटे का समय लगता है। कम्पनी इस पर 50 हजार का Discount Offer कर रही है।

Hyundai ग्रैंड नियोस आई-10

5.73 – 8.51 लाख रूपए की कीमत वाली ग्रैंड नियोस आई-10 भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव, स्पोर्टज़ और एस्टा में उपलब्ध है। मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प भी उपलब्ध है।

Hyundai

credit: google

इसमें 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 67.72 – 81.8 बीएचपी की पावर और 113.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 लोगो के बैठने की पर्याप्त जगह है। सेफ्टी के लिए इसमें 4 से 6 एयरबैग्स दिए गए है। हुंडई इसके CNG मॉडल्स पर 33 हजार तक का Discount Offer दे रही है।

Hyundai ऑरा

Hyundai

credit: google

6.33 – 8.90 लाख रूपए की कीमत वाली हुंडई ऑरा भारतीय बाजार में ऑरा 7 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 68 – 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 लोगो के बैठने की पर्याप्त जगह है। यह 65 लीटर की ईंधन क्षमता के साथ उपलब्ध है। हुंडई इस पर 23 हजार तक का डिस्काउंट और इसके CNG मॉडल पर 33 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Hyundai आई -20

Hyundai

credit: google

6 – 10 लाख रूपए की कीमत वाली हुंडई आई -20 भारतीय बाजार में ऑरा 7 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड (83पीएस/113एनएम), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/173एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (100पीएस/240एनएम) उपलब्ध है। हुंडई इसके मैग्ना और स्पोर्ट्स वैरिएंट पर 20 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है। वही इसके एन-लाइन वैरिएंट पर १५ हजार का केश डिस्काउंट दे रही है।

मिल रहे अलग अलग डिस्काउंट

हुंडई अपने ग्राहकों को इन चारो गाड़ियों पर कैश, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस जैसे डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जानिए इन चारो गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट दे रही हुंडई।

Cars Discount Offer
 

ह्यूंदै कोना

 

Cash Discount – 50 हजार

 

ग्रैंड नियोस आई-10

 

Cash Discount – 20 हजार

Exchange Bonus – 10 हजार

Corporate Discount – 3 हजार

 

ऑरा

 

Cash Discount – 10 हजार

Exchange Bonus – 10 हजार

Corporate Discount – 3 हजार

सीएनजी वैरिएंट 

Cash Discount – 20 हजार

Exchange Bonus – 10 हजार

Corporate Discount – 3 हजार

आई -20

 

 

एन-लाइन वैरिएंट

Cash Discount – 15 हजार

मैग्ना और स्पोर्ट्स वैरिएंट

Cash Discount – 10 हजार

Exchange Bonus – 10 हजार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp