Politics

Ujjain Home Stay Scheme: कहीं चूक ना जाए फायदे का मौका, टूरिज्म बोर्ड की इस स्कीम से लोग कर रहे जबरदस्त कमाई

Ujjain Home Stay Scheme

Ujjain Home Stay Scheme: यदि आप महाकाल नगरी उज्जैन के निवासी है और आपका स्वयं का घर है तो यह खबर आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है। जी हां यदि आपका मकान है, तो आपके पास पैसा कमाने का सुनहरा मौका है।

यह मौका मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड आपको दे रहा है। दरअसल, अगर आपके मकान में एक ज्यादा कमरा है, तो आप उसे किराए पर दे सकते हैं। चलिए जानते हैं कि मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की एक विशेष योजना होम स्टे स्कीम के तहत कैसे पैसे कमा सकते हैं?

योजना का उद्देश्य क्या है?

दरअसल, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की इस योजना का मकसद उज्जैन जाने वाले श्रध्दालुओं और लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराना है।

Ujjain Home Stay Scheme

Credit- Google

इस स्कीम से शहर में मेहमानों के कक्षों की संख्या भी बढ़ेगी और आने वाले लोगों को साफ-सुथरा खाना, जगह और अन्य प्रकार की फेसिलिटी भी मिलेगी। पर्यटकों और श्रध्दालुओं को सुविधाएं मिलने में कोई परेशानी भी नहीं होगी।

Ujjain Home Stay Scheme

Credit- Google

साथ ही स्थानीय लोग इस तरह से किराए पर कमरा देते हैं, तो उन लोगों को भी स्वरोजगार का अवसर मिलेगा और वे पैसे भी कमा सकेंगे। इसी के चलते पर्यटन विभाग ने इस योजना की शुरूआत की है। (Ujjain Home Stay Scheme)

योजना का लाभ लेने के लिए यहां संपर्क करें

यदि आप उज्जैन के रहने वाले हैं और आपके मकान या घर में अतिरिक्त रूम भी है, जिसे आप किराए पर देना चाहते हैं। तो आप मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की होमस्टे योजना से कैसे जुड़ सकते हैं? (Ujjain Home Stay Scheme)

Ujjain Home Stay Scheme

Credit- Google

किस तरह से लोगों से संपर्क कर सकते हैं, इसकी जानकारी हम आपको यहां देने वाले हैं? मिली जानकारी के मुताबिक टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा जारी इन नंबरों पर संपर्क करके आप योजना का लाभ ले सकते हैं।

टूरिज्म विभाग- 0755 2780700

हनिशा तलरेजा- 9977870797

अक्षिता शर्मा – 9109132151

Also Read: Health Desk: कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों को दूर कर सकता है Pineapple, अपनी डाइट में करे शामिल

इन नंबरों पर संपर्क करके आप योजना का फायदा ले सकते हैं। साथ ही वर्कशॉप में भाग लेने की जानकारी भी आपको यहां पर मिल जाएगा। (Ujjain Home Stay Scheme)

Also Read: Latest Sofa Designs in Home Decor

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp