Top News

15-18 वर्ष के बच्चों को आज से लगेगी कोरोना वैक्‍सीन, इस आसान तरीके से करें स्लॉट बुक

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर, 2021 को देश को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की थी  कि 3 जनवरी यानि आज से 15-18 वर्ष की आयु के बच्चे भी वैक्‍सीनेशन प्रक्रिया में शामिल होंगे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस समूह (15-18 वर्ष के बीच) के लिए भारत बायोटेक का कोवैक्सिन एकमात्र उपलब्ध विकल्प है।

वैक्‍सीन रजिस्ट्रेशन  की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है। रजिस्‍ट्रैयने के लिए युवक Cowin Portal (को-विन पोर्टल) के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं जो आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप में जुडा हुआ है। वहीं डॉक्‍यूमेंट्स की बात की जाए तो ऑनलाइन रजिस्‍ट्रैशन के लिए आधार कार्ड या  अन्‍य पहचान पत्र मान्‍य है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दी गई Steps फॉलो करें। 

How to book a COVID-19 vaccine slot for children

Step 1: मोबाइल में CoWIN  इंस्‍टॉल करें, ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर CoWIN विकल्प चुनें।

Step 2: टीकाकरण (लॉगिन / पंजीकरण) का चयन करें और मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें।

Step 3: यदि आप एक नए उपयोगकर्ता हैं, तो आप ‘बुक स्लॉट’ का चयन कर सकते हैं।

Step 4: यहां आपको वैक्‍सीन लेने वाले व्‍यक्ति का डाटा प्रदान करना होगा जिसमें आधार कार्ड या फॉटो आई डी, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ चुनें और अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें।

Step 5: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।

Step 6: फिर आप अपने इलाके का पिन कोड डालें. आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।

Step 7: इसके बाद आप अपनी तारीख और समय के साथ अपना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

ध्‍यान रखें जब आप अपने बुक वैक्‍सीनेशन सेंटर पर वैक्‍सीन लगवाने जाएं जो अपने साथ अपनी रजिस्‍ट्रेशन आईडी और दिया गया मोबाइल नम्‍बर जरूर लेकर जाएं।

 Also Read: Horoscope 2022: नया साल लेकर आ रहा है इन राशियों के लिए वरदान, किन लोगों को हैं सावधान रहने की जरूरत, यहां जाने सब कुछ

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp