Uncategorized

Happy Birthday Shreya Ghoshal: 6 साल की उम्र से हुई शुरुआत, जानते है श्रेया के बारे में कुछ खास बात

Shreya Ghoshal

Shreya Ghoshal: सात सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल जिनका आज जन्मदिन है और आज ही के दिन साल 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उनका जन्म हुआ था। सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी शानदार आवाज से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। तो इस खास  मौक पर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बात बताने वाले हैं।

Shreya Ghoshal

Credit- Google

Shreya Ghoshal की पहली गुरु उनकी माँ थीं

श्रेया को बचपन से ही सुर संगीत का काफी ज्यादा शौक था और ये भी इसलिए क्योंकि उनका गुरु कोई और नहीं बल्कि उनकी मां थी। अपनी मां से ही गाने उन्होनें गाने सीखे। दरअसल , श्रेया की माँ घर में बंगाली गाने गाया करती थी जिसे सुनकर श्रेया उसे बेझिझक दोहराया करती थी।

Shreya Ghoshal

Credit- Google

और उसका बार-बार रियास करती थी श्रेया का संगीत की तरफ झुकाब देखकर उनके माता-पिता ने उन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में एडमिशन दिलवा दिया।

6 साल में किया था Shreya Ghoshal ने पहला शो

Shreya Ghoshal

Credit- Google

वैसे तो श्रेया ने सिर्फ 4 साल की उम्र में अपनी गायकी की शुरुआत की थी और सिर्फ 6 साल की उम्र में रावतभाटा क्लब में अपना पहला स्टेज शो भी किया था। इसके बाद 16 साल की उम्र से उन्होंने अपना नाम कमाना शुरु किया।

Shreya Ghoshal

Credit- Google

पहली बार टीवी रियलिटी शो में सारेगामापा पर नजर आई श्रेया की मधुर आवाज ने जैसे लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। जिसमें उनकी आवाज सुनकर हर कोई दंग रह गया था और आखरी में वह शो की विजेता बनी। इसके बाद उन्हें कई  फिल्मों में गाने का मौका मिला।

देवदास से की थी Shreya Ghoshal ने बॉलीवुड में शुरुआत 

साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म “देवदास” में गाना गाकर बॉलीवुड में श्रेया ने अपनी शुरुआत की। इसके बाद तो जैसे बॉलीवुड के गानों में श्रेया की आवाज गूंजने लगी थी और कुछ ही समय में उनका नाम बॉलीवुड की टॉप गायिकओं में शुमार हो गया।

Shreya Ghoshal

Credit- Google

Shreya Ghoshal: दरअसल संजय लीला भंसाली ने श्रेया घोषाल को एक चिल्ड्रंस डे स्पेशल शो में गाते हुए देखा था। वे श्रेया की परफॉर्मेंस से इतना इंप्रेस हुए कि उन्होंने अपनी फिल्म देवदास में उन्हें गाने का मौका दे दिया। इस फिल्म में उन्होंने बैरी पिया, छलक छलक, डोला रे डोला गाने गाए थे।

देवदास फिल्म के गाने के बाद उन्हें नेम, फेम मिलना शुरु हो चुका था। जिसके बाद उन्हें लगातार कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और श्रेया ने कई गाने भी गाए। खास बात ये है कि श्रेया कई छोटे पर्दे के रियालटी शो को जज भी कर चुकी है।

Also Read: Amitabh Bachchan Health: घायल होने के बाद शेयर किया मोटिवेशनल पोस्ट, प्रशंसकों के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत

अमेरिका मनाता है “Shreya Ghoshal Day”

Shreya Ghoshal: उन्होनें अपने हुनर से कई फ‍िल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी जीते, श्रेया घोषाल के नाम से अमेरिका में एक दिन डेडिकेट किया गया है।

अमेरिका के ऑहियो राज्य के गवर्नर ट्रिक स्ट्रिकलैंड ने 26 जून श्रेया को समर्पित करते हुए इसे श्रेया घोषाल डे के नाम से मनाने का ऐलान किया था। 2010 में पहली बार “श्रेया घोषाल डे” मनाया गया था।

Also Read: Surveen Chawla Thinks Sacred Games Is Incomplete, Said “There Is So Much to Know”

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp