Top News

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बर्थडे स्पेशल: पॉकेट चोर से लेकर फैज़ल खान तक ऐसा रहा नवाज का एक्टिंग करियर

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज 47 साल के हो गए हैं, फिल्‍मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले नवाज ने अपने करिकर की शुरूआत पॉकेट चोर जैसे छोटे किरदारों से की थी। उनके जन्‍मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके संघर्ष से जुड़ी कुछ खास बातें जो आपका मनोबल बढाने में काम आएंगी।

छोटे मोटे रोल से की करियर की शुरूआत

अगर उनके पिछले जीवन की बात करें तो सिद्दीकी नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, नई दिल्ली पड़े हैं। 1999 में NSD से स्नातक होने के बाद, वह मुंबई चले गए सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत वर्ष 1999 में आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘सरफरोश’ में एक छोटी भूमिका के साथ की थी।

इसके बाद नवाजुद्दीन राम गोपाल वर्मा की शूल (1999), जंगल (2000) में दिखाई दिए; और राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस (2003) में भी एक छोटे रोल में दिखाई दिए। मुंबई जाने के बाद उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों में काम करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। उन्होंने 2003 में एक सार्ट फिल्म, द बाइपास में काम किया, जिसमें वे इरफान खान के साथ दिखाई दिए।

इसके अलावा कि 2002–05 के बीच, वह काफी हद तक काम से बाहर थे, और एक फ्लैट में रहते थे जिसे उन्होंने चार अन्य लोगों के साथ साझा किया था, 2004 में उनके संघर्ष के सबसे बुरे वर्षों में से एक था, वह कोई किराया नहीं दे सकते थे। उन्होंने एक एनएसडी सीनियर से पूछा कि क्या वह उसके साथ रह सकते हैं सीनियर ने उन्‍हें गोरेगांव में अपने अपार्टमेंट को साझा करने की अनुमति दी, यदि वह उसके लिए भोजन पकाने को तैयार हो तब।

2007 में मिला अच्‍छा काम

धीरे धीरे वक्‍त बदला  और 2007 में, ब्लैक फ्राइडे सर्वश्रेष्ठ फिल्म (गोल्डन लेपर्ड) के लिए उन्‍हें नामांकित किया गया। आज उन्‍हें बॉलीवुड में काम मांगने की जरूरत नहीं है। उनकी सभी फिल्‍मों का वर्णन एक पोस्‍ट में नहीं किया जा सकता है।

गैंग्‍स ऑफ वासेपुर ने बनाया स्‍टार

2011 में आयी अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म गैंग्‍स ऑफ वासेपुर से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर में बहुत बदलाव आया। नवाज ने इस फिल्‍म में फैजल का रोल किया, अपने इंटरव्‍यू में नवाज ने बताया था कि फिल्‍म का आखिरी शीन करते वक्‍त उनके चेहरे पर हसी थी क्‍योंकि वे जानते थे कि इस फिल्‍म के बाद उनकी दुनिया बदलने वाली है। और ऐसा ही हुआ फिल्‍म पर्दे पर सुपरहिट हुई और नवाज ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यहां देखें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बेहतरीन अभिनय-

उनके 47 वें जन्‍मदिन पर हम उन्‍हें बधाई देते हैं और उम्‍मीद करते हैं कि वह अपने आने वाले कैरियर में अच्‍छा करें

यह भी जरूर पढ़ें- मनोज बाजपेयी वर्थडे स्‍पेशल: सरदार खान हो या भीखू म्‍यात्रे, इन 5 किरदारों में मनोज बाजपेयी ने रचा इतिहास

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp