Bollywood

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में मुश्किल से हुई शुरुआत, लेकिन आज मिल रहीं कई सौगात….

Rashmika Mandanna

बॉलीवुड ही नहीं बल्कि इंडिया का नेशनल क्रश हैं Rashmika Mandanna जो आज यानी 5 अप्रेल को अपना जन्मदिन मना रहीं हैं। पुष्पा फेम की स्माइलिंग क्वीन जिनके अदांज के लाखों दीवाने हैं। उन्हें उनके जन्मदिन पर लाखों लोग बधाइयां दे रहें हैं। तो चलिए हम आज आपको बतातें हैं फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत और वो भी कई किस्सों के साथ…

Rashmika Mandanna का जन्म

Rashmika Mandanna

credit: google

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता एक कला शिक्षक हैं।

कन्नड़ फिल्म से की शुरुआत

Rashmika Mandanna

credit: google

वही अगर बात उनके शुरुआती दौर की करें तो Rashmika Mandanna ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘Kirik Party’ से की थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी। वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही थी और रश्मिका को रातों रात फिल्म ने स्टार बना दिया था।

मुश्किलों का किया सामना

Rashmika Mandanna

credit: google

कहते है कि इस नगरी में जो आता है उसे थोडे़ बहुत पापड़ जरुर बेलने पड़ते हैं। उसी तरह Rashmika Mandanna को फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था। उन्हें अपनी शैली बढ़ाने के लिए कई फिल्मों में ओवरलैपिंग रोल करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से इस काम में बहुत सफलता हासिल की और अब वह एक सफल और प्रतिष्ठित अभिनेत्री हैं।

तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में किया काम

गौरतलब है कि Rashmika Mandanna भारतीय फिल्म इंडस्ट्री वो अभिनेत्री हैं जो तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपना काम बखूबी कर चुकी हैं।

Rashmika Mandanna

credit: google

उन्होंने अपनी अभिनय करियर की शुरुआत 2016 में कन्नड़ फ़िल्म ‘Kirik Party’ से की और उनका तेलुगु फ़िल्म डेब्यू 2018 में ‘Chalo’ हुआ। उन्होंने तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपनी मौजूदगी जताई है और उनकी पहली तमिल फ़िल्म ‘Sulthan’ 2021 में रिलीज़ हुई थी।

Rashmika Mandanna की कुछ प्रसिद्ध फिल्में इनमें से हैं:

  1. Kirik Party (2016) – कन्नड़ फिल्म
  2. Chalo (2018) – तेलुगु फिल्म
  3. Geetha Govindam (2018) – तेलुगु फिल्म
  4. Dear Comrade (2019) – तेलुगु फिल्म
  5. Sarileru Neekevvaru (2020) – तेलुगु फिल्म
  6. Sulthan (2021) – तमिल फिल्म

इस अवॉर्ड के लिए हुई थी Nominate

Rashmika Mandanna

credit: google

रश्मिका मंदाना ने अभी तक कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं जीता है, लेकिन उन्होंने अपने किरदार के लिए कई बार टीम और फैंस की तारीफ प्राप्त की है। और हाल ही में उन्हें बेस्ट डेब्यू के खिताब से नवाजा गया था। साल 2022 में एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

Rashmika Mandanna

credit: google

वहीं तेलुगु फिल्म ‘Geetha Govindam’ के लिए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए सर्वश्रेष्ठ नयी अभिनेत्री अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसके अलावा, उन्होंने ‘Dear Comrade’ और ‘Sarileru Neekevvaru’ जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें: बीच रास्ते Rashmika Mandanna को रोककर फैंस ने मनाया Pre-Birthday Celebration, सामने आया ये विडियो

बॉलीवुड में रश्मिका की एंट्री

रश्मिका मंदाना ने 2020 में अपनी बॉलीवुड एंट्री की थी। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘चुट्टे नहीं चलांगे’ में राजकुमार राव और मोहद जफर के साथ स्टार कस्ट में काम किया था। फिल्म को दिनेश विजन द्वारा निर्देशित किया गया था और यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी।

रश्मिका ने फिल्म में कृष्णा कुमारी नाम के करैक्टर का निभाया था। रश्मिका के अलावा उनके फैंस उन्हें उनकी सुंदरता के लिए भी जानते हैं। उन्होंने कई ब्रांड्स के साथ अपनी एंडोर्समेंट डील की है जैसे कि सेब, फिलिप्स, एवोवी आदि।

रेनबो में आएंगी नजर

Rashmika Mandanna

credit: google

कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद अब रश्मिका ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है, जिसका शीर्षक है ‘रेनबो’। यह रश्मिका की पहली महिला केंद्रित फिल्म होगी। इस खबर के बाद से अब रश्मिका के फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna Secrament: रश्मिका छूती हैं अपनी काम वाली बाई के पैर, खुद बयान की सच्चाई

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp