Madhya Pradesh

Gwalior news: मामा मुंह दबाकर…, बच्ची ने बताई आरोपी की करतूत। पुलिस की सूझबूझ से बची जान!

Gwalior news

Gwalior news। मामला ग्वालियर के पिंटो पार्क इलाके का है, जहां मुंह बोले मामा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची की उम्र 11 साल है।

आरोपी अपने गंदे इरादों को अंजाम दे पाता, इससे पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया।

हमारे आसपास ऐसे कई दरिंदे मौजूद रहते हैं और हम उन्हें पहचान नहीं पाते। आपको अपने बच्चों को किसी भी हालत में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।

क्या कहना है बच्ची का (Gwalior news)

वे मुझे मेला घुमाने के लिए घर से साथ ले गए, मुझे मेला की जगह एक खंडहर जैसी जगह पर ले गए। वहां उन्होंने मेरा मुंह दबाया और मुझे लिटाकर ऊपर बैठ गए।

Also Read: Adani: 2 हफ्ते के अंदर 60 फीसदी कम हुए अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर, विपक्ष हुआ हमलावर

जब मैने चिल्लाना शुरु किया तो मामा गला दबाने लगे। मैं डर गई और कुछ समझ नहीं आया क्या करूं।

तभी वहां अचानक से पुलिस (Gwalior news) अंकल आ गए, जिसे देखकर मामा भागने लगे। पुलिस ने मामा को पकड़ लिया और मुझे बचा लिया।

मामा नहीं, बस मां बुलाती है भाई

जब पुलिस ने बच्ची से पूछा कि, आरोपी आपका मामा है, तो वह कहने लगी कि नहीं, लेकिन मम्मी उन्हें भैया बोलती हैं।

बता दें, बच्ची की मां पति से अलग रहती है। उनकी तीन बेटियां हैं, जिसके साथ घटना घटी वह बड़ी वाली है। महिला किसी फैक्ट्री में काम करके बच्चों का भरण-पोषण करती है।

Gwalior news

Credit: Google

इसी फैक्ट्री में त्यागी नगर मुरार का रहने वाला राजेंद्र जाट भी काम करता है। कुछ वक्त पहले ही महिला की उससे पहचान हुई थी।

वह महिला को अपनी बहन मानने लगा और घर आने-जाने लगा। बच्चे भी उसे मामा बोलने लगे।

आरोपी 5 फरवरी को भी महिला के तीनों बच्चों को मेला घुमाने ले गया था। इससे पहले भी वह कुछ बच्चों को घुमाने ले गया था।

बच्ची की चीख सुन पहुंची पुलिस

रात के वक्त लगभग 9 बजे राजेंद्र ने बच्चों को झूला सेक्टर में एक दुकान पर बैठा दिया। इसके बाद बड़ी बेटी को झूला सेक्टर के पीछे खंडहर में ले गया।

बच्ची के मना करने पर उसका मुंह दबाकर ले गया। आरोपी ने बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया, तभी बच्ची जोर से चिल्लाने लगी।

आरोपी ने बच्ची को डराया, लेकिन उसने हार नहीं मानी और जोर से बार-बार चिल्लाने लगी। आरोपी ने बच्ची का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।

Also Read: OMG!! Axar Patel Wedding Dance Performance Goes Viral!! Check Out the Video!!

इतने में वहां ड्यूटी पर तैनात जवान शैलेंद्र और रामबरन ने गश्त के दौरान चीख सुन ली। जब वे वहां पहुंचे तो आरोपी वारदात का प्रयास कर रहा था।

पुलिस (Gwalior news) ने आरोपी को पकड़कर बच्ची को सुरक्षित किया। मामले की पूरी जानकारी थाना प्रभारी मेला अमर सिंह सिकरवार को दी।

बच्चियों को मां को सौंपा (Gwalior news)

थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चियों को सुरक्षित उनके घर मां को सौंप दिया गया।

बच्ची की मां का कहना है कि उसे वो विश्वास नहीं कर पा रही कि जिसको भाई माना वो ऐसी करतूत करेगा। अब तो इंसानियत से विश्वास उठ चुका है।

अगर बच्ची को कुछ हो गया होता तो वो क्या करतीं। पुलिस जवानों का धन्यवाद की उन्होंने परिवार को बचा लिया। (Gwalior news)

पुलिस जवानों को SSP की शाबाशी (Gwalior news)

ग्वालियर (Gwalior news) पुलिस के आरक्षक रामबरन सिंह राजावत और आरक्षक शैलेंद्र धाकरे के द्वारा किए गए उत्कृष्ठ काम के लिए सम्मानित किया गया।

Gwalior news

Credit: Google

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने बुलाकर 5-5 हजार रुपये का नकद और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। उन्होंने आरक्षकों के कार्यों की प्रशंसी करते हुए इसी तरह से काम करने की नसीहत भी दी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp