Top News

मप्र में बदमाशों का आतंक, सवारी न बैठाने पर सीधी से रायपुर जा रही नॉन स्टाॅप बस के ड्राइवर पर तान दिया कट्टा 

– 6 किमी तक बस का पीछा करते रहे बदमाश, ड्राइवर कंडक्टर के साथ दो बार की झूमाझटकी 

मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। बदमाशों ने मंगलवार 22 जून की देर रात सीधी से रायपुर (Sidhi to Raipur) जा रही छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स (Chattisgadh Travels) की नॉन स्टॉप बस CG17 KT 8100 को शहडोल (Shahdol) जिले के ग्राम खरपा सरवाई से लगभग 1 किमी पहले रोकने का प्रयास किया। लेकिन आसपास जंगल होने की वजह से और और सभी सीटें फुल होने की वजह से ड्राइवर ने बस को नहीं रोका।

नॉन स्टॉप बस होने की वजह से ड्राइवर अपनी नियमित स्पीड से आगे बढ़ गया। लेकिन मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने खरपा सरवाई ग्राम क्रॉस करते ही बस के सामने मोटर साइकिल अड़ा दी।

ड्राइवर पर तान दिया कट्‌टा : 
बाइक के रुकते ही तीन बदमाशों में से एक सीधे बस में चढ़ गया और कंडक्टर की सीट पर जाकर बैठ गया। इस दौरान नीचे खड़े दोनों युवक बस ड्राइवर और कंडक्टर से बदतमीजी करते हुए मां बहन की गालियां देने लगे। बस ड्राइवर ने दोनों युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनमें से एक युवक कट्‌टा निकालकर लहराने लगा, जिससे बस में बैठे लोगों में दहशत फैल गई। 

इसी दौरान बस में सवार रायपुर के स्कूल संचालक विनोद कुमार पांडेय ने गाड़ी से नीचे उतरकर बदमाशों से बातचीत कर मामले को सुलझवाया। जैसे तैसे करीब आधे घंटे की देर से बस लगभग 12.15 पर आगे बढ़ी। 

2 किमी बाद बदमाशों ने फिर से रोक दी बस : 
लगभग 2 किमी चलने के बाद बस में सवार एक युवक ने ड्राइवर से गाड़ी रुकवाने को कहा, ताकि नीचे उतरकर वो बाथरूम कर सके। ड्राइवर के गाड़ी रोकते ही युवक जैसे ही बाथरूम करने उतरा तो मोटरसाइकिल सवार युवक फिर से गाड़ी सामने आकर खड़े हो गए और ड्राइवर से बदतमीजी करते हुए फिर से ड्राइवर पर कट्‌टा तान दिया।

इस दौरान युवक पुष्टि करने आए थे कि कहीं ड्राइवर उनके साथी को बीच जंगल में तो नहीं उतार रहा। ड्राइवर और स्कूल संचालक ने युवकों को फिर से समझाइश देकर वहां से रवाना किया। लगभग दो किमी बाद ब्योहारी के पास बदमाशों का तीसरा साथ एक ट्रक को देखकर बस से उतर गया।

लगभग 6 किमी के सफर के दौरान पूरी बस की यात्रियों में दहशत फैल गई। इस दौरान बस में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे।  

शहडोल जिला प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान :  
बस में सवार स्कूल संचालक विनोद कुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए StackUmbrella को बताया कि इस घटना के बाद बस जब तक मप्र की सीमा में थी। तब तक सभी लोगों में दहशत बनी हुई थी। इसी दौरान उन्होंने इसकी जानकारी फेसबुक के माध्यम से शहडोल कलेक्टर को दे दी है। लेकिन अब तक उनकी पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : शादीशुदा प्रेमिका का किसी और से चल रहा था प्रेम प्रसंग, नाराज प्रेमी ने चलती ट्रेन में ले ली जान

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp