Automobile

यदि आप भी है वाहन चालक तो आज ही करवाए अपना Vehicle Insurance, जानिए इससे जुड़ी जानकारी

Vehicle Insurance

Vehicle Insurance: वर्तमान समय में बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो आज वाहनों का प्रयोग नहीं करते। आज मनुष्य के पास गाड़ियों का होना सबसे महत्वपूर्ण आवशयकताओ में से एक है।

हर दूसरे व्यक्ति के पास आज वाहन उपलब्ध है, चाहे वो 2 पहिया हो या 4 पहिया, और इसके साथ ही प्रति दिन सड़क हादसे भी बढ़ रहे है। ऐसे इस प्रकार के सड़क हादसों के चलते वाहन कंपनियों द्वारा Vehicle Insurance करवाया जाता है।

Vehicle Insurance

credit: google

जो ऐसे सड़क हादसों के बाद आपको या आपकी गाड़ी को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है। जानिए Vehicle Insurance से जुड़ी जानकारिया।

क्या है Vehicle Insurance ?

Vehicle Insurance

credit: google

Vehicle Insurance वह बिमा पॉलिसी है , जिसके अंतर्गत यदि किसी सड़क हादसे में आप या आपकी गाड़ी को या उसमे बैठे अन्य किसी व्यक्ति को जो भी हानि पहुँचती है। तो कंपनी द्वारा ऐसी स्तिथि में मुआवजा दिलवाया जाता है। ये Vehicle Insurance आपको किसी भी प्रकार के आर्थिक और शारीरिक नुकसान होने पर राहत प्रदान करता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने वाहन का Insurance करवाना अनिवार्य होता है।

Vehicle Insurance के प्रकार

ये तीन प्रकार के होते है –
1 Comprehensive Motor Insurance
2 Third-Party Insurance
3 Own-damage Insurance

1. Comprehensive Motor Insurance –

Vehicle Insurance

credit: google

इसके तहत आपको दुसरो के साथ ही खुद के वाहन के नुकसान पर भी मुआवजा मिलता है। अर्थात यदि आप चाहते है कि कभी आपको या आपके वाहन को कुछ हानि पहुंचने पर मुआवजा मिले, तो इस स्तिथि में Comprehensive Motor Insurance आपकी सहायत करता है, और इसके तहत आपको मुआवजा उपलब्ध कराया जाता है। इसे पैकेज पालिसी भी कहा जाता है।

2. Third-Party Insurance – इसके तहत यदि किसी व्यक्ति या उसके वाहन की आपकी गाड़ी से टक्कर होती है , तो उसे Third-Party Insurance के तहत मुआवजा मिलता है। Motor Vehicle Act, 2019 के तहत, हर वाहन चालक का Third-Party Insurance करवाना अनिवार्य है।

Vehicle Insurance

credit: google

ऐसा नहीं करने पर 2000 रूपए तक का जुर्माना और 3 महीने तक की जेल के प्रावधान है। यदि दो बार कोई व्यक्ति बिना Third-Party Insurance के पकड़ा जाता है तो उसपे 4000 रूपए तक का जुर्माना या 3 महीने तक की जेल के प्रावधान है।

Also read: Discount Offer: अप्रैल महीने में होने जा रही है ये गाड़िया बंद, जाने क्या है कारण

3. Own-damage Insurance –

Vehicle Insurance

credit: google

इसके तहत किसी सड़क हादसे या किसी दुर्घटना के चलते यदि आपको कोई चोट पहुँचती है तो आपको मुआवजा मिलता है। इसमें आप 15 लाख या उससे अधिक Own-damage Insurance करवा सकते है।

Vehicle Insurance की कीमत

Vehicle Insurance

credit: google

Two Wheeler Premium
150 से 350 सीसी इंजन वाले वाहन 1366 रुपये
350 से अधिक सीसी इंजन वाले वाहन 2804 रुपये

 

Four Wheeler Premium
1000 सीसी से कम क्षमता वाली नई कार 6,521 रुपये (3 साल का)
1000 सीसी से 1500 सीसी इंजन वाली कार 10,640 रुपये

इसके फायदे

Vehicle Insurance

credit: google

  1.  बिमा होने से यदि स्वयं को गाड़ी को या किसी और की संपत्ति को कोई नुकसान होता है तो भरपाई कंपनी द्वारा की जाती है।
  2. Vehicle Insurance कराने से जुर्माना भरने और जेल जाने से बच सकते है।
  3. भविष्य में सड़क दुर्घटना होने पर मुआवजा मिलता है जो आपको और आपके परिवार को राहत प्रदान करता है।
  4. बिना पैसे दिए कार को दोबारा सुधरवा सकते है और अपना इलाज भी करवा सकते है।
  5. वाहन को हानि होने, चोरी आदि होने पर मुआवजा मिलता है।

Also read: Al Masaood Automobiles Participated ‘ADNOC Motor Show 2023’

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp