Top News

ऑनलाइन नीलामी में सामने आया महात्मा गांधी का चश्मा , इतने लाख लग चुकी है बोली

ब्रिटेन में होने वाली एक ऑनलाइन नीलामी में महात्मा गांधी का चश्‍मा रखा गया है, जो कि महात्‍मा गांधी द्वारा पहना गया था। गांधी जी ने 1900 के दशक में इस चश्‍मे को तोहफे के तौर पर दिया था। महात्मा गांधी का यह चश्‍मा ब्रिटेन की ईस्ट ब्रिस्टल नीलामी में नीलाम हो रहा है और इस चश्‍मे की ऑनलाइन नीलामी 6000 पाउंड या‍नि लगभग 14 से 15 लाख रूपये लग चुकी है।

चश्‍मा बेचने वाले के पिता ने इस चश्‍मे को लेकर कहा कि यह उनके चाचा का मिला तोहफा है जोकि 1910 से 1930 के बीच दक्षिण अफ्रीका में ब्रिटिश पेट्रोलियम में काम करते थे। स्‍टोव ने कहा कि यह महात्‍मा गांधी का चश्‍मा है जब वह अफ्रीका में थे तो उन्‍होनें इसका उपहार में दिया था।

स्टोवे बताते हैं, “कहानी जो बहुत कुछ बताती है ठीक 50 साल पहले उनके पिता ने उन्‍हें बताया था।”

“महात्मा गांधी के चश्‍में की जोड़ी का शीर्षक वाला, यह चश्‍मा सैन्य, इतिहास और क्लासिक चीजों की ऑनलाइन बिक्री का हिस्सा है और भारत के लोगों सहित बहुत से दुनिया भर के लोग इस पर आकर्षित हो रहे हैं।

“सामान्य रूप के चश्मे पर सोने की परत चढ़ाई गई है। इससे पहले यह चश्‍मा पुराना और घिसा पिटा था। यह ज्ञात है कि महात्‍मा गांधी अक्सर अपनी पुरानी या अवांछित जोड़ी को जरूरतमंदों या उन लोगों को दे देते थे जिन्होंने उनकी मदद की थी।

यह भी जरूर पढ़े- साइबर क्राइम में फसे बॉलीवुड सिंगर बादशाह, इन गानों के लिए खरीद चुके हैं फेक व्यूस

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp