Top News

IPL 2022 Retention: लखपति से रातों-रात करोड़पति बने ये 5 खिलाड़ी

क्रिकेट एक ऐसा गेम है जो रातों रातों किसी को भी मालामाल कर सकता है वहीं अगर आईपीएल की बात की जाए तो आज दुनिया का हर अच्‍छा प्‍लेयर ये चाहता है कि वह आईपीएल खेले क्‍योंकि आईपीएल ना सिर्फ इस देश में बल्कि पूरी दुनिया में भारी मात्रा में पसंद किया जाता है और यही कारण है कि आईपीएल में अच्‍छा प्रदर्शन वाले सभी खिलाडियों को करोड़ो में सैलरी दी जाती है।

IPL 2022 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आईपीएल में हिस्‍सा लेने वाली टीमें अपने फेवरेट खिलाडी को रोककर रखना चाहती हैं, आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले हर फ्रेंचाइजी की अपनी रणनीति होती है। जबकि कुछ टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को बनाए रखने का फैसला किया। IPL 2022 के रणनीति के साथ कुछ ऐसे खिलाड़ी भी सामने आए जो रातों रात करोडपति बन गए क्‍योंकि उन्‍होनें पिछले आईपीएल में काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया था।

IPL 2022 में लखपति से रातों-रात करोड़पति बने ये 5 खिलाड़ी

1. वेंकटेश अय्यर (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्‍टार प्‍लेयर पिछले साल आईपीएल में सनसनी बनकर सामने आए, केकेआर ने फरवरी 2021 में 26 वर्षीय बाएं हाथ के ऑलराउंडर को 20 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब टीम ने उन्‍हें 8 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है। इतना ही आईपीएल 2021 की बदौलत अय्यर भारतीय टीम में भी खेलने का मौका मिला।

2. अर्शदीप सिंह (PBKS)

अर्शदीप सिंह को पंजाब ने आईपीएल 2019 सीज़न में 20 लाख रुपये के वेतन पर खरीदा था। बाएं हाथ के युवा गेंदबाज ने पिछले वर्षों में लगातार अपने अच्‍छे प्रदर्शन को बरकरार रखा है, अर्शदीप अपने पहले सीज़न में PBKS के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण पंजाब फ्रेंचाइजी ने 1900% की बढ़ोतरी के साथ अर्शदीप को 4 करोड़ रुपये के वेतन के साथ टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है।

3. उमरान मलिक (SRH)

कश्‍मीर से आए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भाग्यशाली ब्रेक मिला जब सन राइजर्स हैदराबाद ने उन्हें कोविड ​पॉजिटिव टी नटराजन की जगह टीम में खिलाया, महज 20 लाख रुपये के वेतन पर आईपीएल में प्रवेश करने वाले मलिक ने RCB के खिलाफ 5 बार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार बॉल फेकी जिसे देखकर दुनिया के सभी बेस्‍ट बॉलर ने उनकी तारीफ की। उनकी गेंदबाजी देखते हुए SRH ने आईपीएल 2022 में उन्‍हें 4 करोड़ अपनी टीम में बनाए रखने का फैसला किया।

4. रुतुराज गायकवाड़ (CSK)

आईपीएल 2019 की नीलामी में रुतुराज को चेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख में खरीदा था जिसमें बाद उनका प्रदर्शन शुरूआती वर्षो में कुछ खास नहीं रहा ना ही उन्‍हें बल्‍लेबाजी करने का ज्‍यादा मौका मिला लेकिन IPL 2021 में रुतुराज गायकवाड़ के बल्‍ले से जमकर रन बरसे आईपीएल 2022 की नीलामी में अपने ऑरेंज कैप जीतने के प्रदर्शन के कारण उन्‍हें 6 करोड़ रुपये में बनाए रखने का फैसला लिया गया। 2021 में उनके प्रदर्शन की बदौलत रुतुराज को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया। उनकी वेतन वृद्धि 1400% है।

5. अब्दुल समद (SRH)

सन राइजर्स हैदराबाद द्वारा आईपीएल 2020 में अब्‍दुल को 20 लाख रुपये में खरीदा गया था, दोनों सालों में उनके पद्रर्शन को देखते हुए, 20 वर्षीय बल्लेबाज अब्दुल समद को अब 4 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया है।

यह भी जरूर पढें – IPL 2021 Auction: यहां देखें उन10 खिलाडियों की लिस्‍ट जो आईपीएल 2021 की नीलामी में हुए मालामाल-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp