Top News

मशहूर सिंगर केके को इस गाने ने दिलाई पहचान, बचपन की दोस्त से की शादी

फैंस में शोक की लहर

फेमस सिंगर के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है. पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर है. केके के निधन की खबर से उनके फैंस भी सदमे में है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनके निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं. उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना… ओम शांति…

टीम इंडिया के समर्थन में गाया जोश

केके के नाम से फेमस सिंगर का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है. 23 अगस्त 1968 को केके का जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की थी. जबकि स्नातक दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज से किया था. केके ने साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इंडिया टीम के समर्थन में जोश ऑफ इंडिया गाना गाया था. उन्होंने एक म्यूजिक एलबम पल से अपने कैरियर की शुरुआत की. इसके बाद केके ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इन गाने ने दिलाई पहचान

कृष्ण कुमार कुन्नाथ ने साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर में ‘तू ही मेरी शब है’ गाना गया था. वहीं लाइफ इन मेट्रो में ओ मेरी जान गाया था. 2007 में आई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ओम शांति ओम में केके ने, आंखों में तेरी अजब सी अदाएं हैं सॉग को अपनी आवाज़ दी थी. उन्होंने बॉलीवुड के लिए पहला गाना 1996 में आई फिल्म माचिस के लिए ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ गाया था. लेकिन सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के “तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही” गानों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. केके के इस गाने ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया था. हम दिल दे चुके हैं सनम साल 1999 में रिलीज हुई थी.

200 से ज्यादा गानों को दे चुके आवाज

कृष्ण कुमार कुन्नाथ उर्फ केके का नाम बॉलीवुड के चॉप सिंगर्स में लिया जाता है. उन्होंने 200 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के हिंदी गानों के अलावा केके मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में भी कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं. उनकी मधुर आवाज हर किसी के दिल को छू जाती थी.

बचपन की दोस्त से रचाई शादी

 

केके ने अपनी बचपन की दोस्त ज्योति कृष्णा से शादी की. केके और ज्योति के दो बच्चे नकुल और तामरा हैं. उन्होंने ज्योति से शादी करने के लिए एक सेल्समैन की नौकरी भी की. लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही नौकरी छोड़ दी और अपने गाने के जुनून को आगे की राह पकड़ ली. जिसमें उनकी पत्नी और पिता ने उनका पूरा साथ दिया.

 Also Read: Pink Tax: फीमेल प्रोडक्‍स पर लगता है ये अजीबोगरीब टैक्‍स, जानिए वजह

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp