Top News

ENG vs IND Playing 11 Prediction: पहले टेस्‍ट में इन 11 खिलाडियों के साथ उतरेगा भारत, यहां देखें पिच रिपोर्ट-

ENG vs IND 1st test Playing 11 Prediction: इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से 8 अगस्त तक नॉर्थम्प्टन के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद भारत पर काफी दबाव रहेगा हालांकि इंग्‍लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया में काफी संतुलन देखने को मिल रहा है। 

क्‍या होगी भारत की रणनीति: IND 1st test Playing 11 Prediction

खबरों की माने तो भारत के प्‍लेकिंग प्‍लेवन में केएल राहुल, जिन्होंने एक शतक के साथ उस दौरे का अंत किया, रोहित शर्मा के साथ शुरुआती स्लॉटवापसी कर सकते हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा विश्व के साथ भारत दो स्पिनरों के आक्रमण को बॉलिंग में शामिल कर सकता है। सीमर्स की बात की जाए तो इससे बुमराह, शमी इंसात के साथ शार्दुल ठाकुर को भी अपनी बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी दिखाने के लिए मौका दिया जा सकताहै। ऐसी हो सकती है इंडियन टीम की Playing 11

India Probable XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल/हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

इंग्‍लैंड उतार सकता है अपने ये 11 खिलाडी़: ENG 1st test Playing 11 Prediction

भारत के लिए अच्‍छी खबर ये है कि बेन स्‍टोक्‍स इंग्‍लैंड टीम का हिस्‍स्‍सा नहीं होगें, इसलिए इंग्‍लैंड टीम चार सीम गेंदबाजों को और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। किक्रेट एक्‍सपर्ट की माने तो इंग्‍लैंड टीमें अपनी Playing 11 के साथ मैदान पर उतर सकता है।

England Probable XI: रोरी बर्न्स, डोम सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (सी), ओली पोप/जॉनी बेयरस्टो, डैन लॉरेंस, जोस बटलर, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

एक्‍सपर्ट की राय (pitch Report)

नॉर्थम्प्टन के ट्रेंट ब्रिज में पहले दिन बादल छाए रहने के बाद, 2-5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है पुराने आकडों की बात की जाए तो एक्‍सपर्ट सुझाव देते हैं कि ट्रेंट ब्रिज वर्तमान में सभी पिचों में से सबसे अच्‍छी बॉलिंग पिच है। “गेंद में उछाल, कैरी और स्लिप में अधिकतर विकेट मिलने के आकडें रहे हैं” बॉलिंग पिच होने के कारण अधिक स्‍कोर के आकडें देखने को नहीं मिलते।  

Eng vs IND Dream11 Prediction 

यह भी जरूर पढें- IND vs SL: क्रुणाल पांड्या के बाद दो और भारतीय खिलाडी हुए कोरोना पॉजिटिव

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp